Priyanka Gandhi Target Supreme Court: ‘वे यह तय नहीं करते कि सच्चा भारतीय कौन है’, भाई के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से ये क्या कहा?

by Carbonmedia
()

संसद में मानसून सत्र जारी है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर एक बयान आया है. 
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करते कि सच्चा भारतीय कौन है. विपक्ष के नेता का काम है, सरकार को चुनौती देने के लिए सवाल पूछना उनका कर्तव्य है.” 
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई (राहुल गांधी) कभी भी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे. वह सेना का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए, यह एक गलत व्याख्या है.
क्या है पूरा मामला ?राहुल गांधी के (9 दिसंबर, 2022) भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प को लेकर दिए बयानों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया था. साथ ही अन्य लंबित मामलों को लेकर भी राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. 
‘ये सब सोशल मीडिया पर क्यों लिखते हैं?’सुनवाई के दौरान देश की सर्वोच्च अदालत ने राहुल गांधी से काफी तल्ख लहजे में सवाल किए. उनसे पूछा कि आपको ये कैसे पता चला कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है. आपने बिना किसी सबूत के ऐसा बयान क्यों दिया? अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो इस तरह की बातें नहीं कहेंगे. कोर्ट ने राहुल से ऐसे मुद्दे संसद में उठाने के लिए भी कहा और पूछा कि ये सब सोशल मीडिया पर क्यों लिखते हैं? 
ये भी पढ़ें
Weather Today: यूपी में ‘आफत’ से राहत कब, मौसम विभाग ने बताई तारीख, दिल्ली में 3 दिन बारिश, जानें देशभर के मौसम का नया अपडेट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment