Punjab: एक ही गांव में शादी करने वालों का होगा बहिष्कार! पंचायत में प्रस्ताव हुआ पारित

by Carbonmedia
()

पंजाब के फरीदकोट जिले में कोटकपूरा क्षेत्र के सिरसारी और अनोकपुरा गांवों की पंचायतों ने एक ही गांव में शादी करने वालों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. पंचायतों का कहना है कि ऐसी शादियों से हिंसक झगड़े हो सकते हैं और सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि कोई युवक-युवती एक ही गांव से शादी करते हैं, तो ग्राम पंचायत और गांववासी उनका बहिष्कार करेंगे. यह प्रस्ताव सिरसारी की सरपंच ज्ञान कौर और अनोकपुरा के सरपंच बलजीत सिंह ने जारी किया.
बिना आधार या वोटर कार्ड गांव में रहने पर रोक
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड या वोटर कार्ड के बिना गांव में नहीं रह सकेगा. हाल ही में बठिंडा जिले की एक नगर पंचायत ने भी ऐसा ही फैसला लिया था, जिसमें कहा गया कि एक ही गांव में विवाह करने वाले जोड़ों को वहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस मौके पर प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों से राय मांगी गई, जिसमें कई लोगों ने अपने विचार और सुझाव भी रखे. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए.
पुलिस विभाग से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील
इन प्रस्तावों के तहत यदि कोई लड़का, लड़की या बहू गांव के भीतर प्रेम विवाह करती है, तो ग्राम पंचायत और गांववासी मिलकर उनका सामाजिक बहिष्कार करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
दोनों पंचायतों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि ऐसे विवाहों पर रोक लगाई जाए और इस मुद्दे को विधानसभा में प्राथमिकता से उठाया जाए. सिविल प्रशासन और पुलिस विभाग से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की है.
बैठक में पंच-सरपंच समेत कई ग्रामीण शामिल
पंचायतों का मानना है कि यदि ऐसे विवाहों पर सरकार स्तर पर रोक लगाई जाए, तो ऑनर किलिंग जैसी घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है. एक अन्य प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता पाया गया, तो उसे किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जाएगी.
इस अवसर पर नंबरदार कुलदीप सिंह गिल, चढ़त सिंह गिल, पंच बलवीर सिंह, आकाशदीप सिंह, सुखदीप कौर, विक्रमजीत सिंह, जसपाल कौर, जसप्रीत कौर के साथ-साथ बलराज सिंह, जगदीप सिंह, नछत्तर सिंह ढिल्लों, गुरतेज सिंह, बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह, बलविंदर कौर और अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment