Punjab: ‘भिखारी-मुक्त’ अभियान पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, भीख मांगते बच्चों की होगी DNA जांच

by Carbonmedia
()

पंजाब सरकार ने बच्चों की तस्करी और जबरन भीख मंगवाने जैसे मामलों पर कड़ा रुख अपनाया है. अब राज्य में अगर कोई बच्चा किसी वयस्क के साथ सड़कों पर भीख मांगते हुए पाया जाएगा, तो उनके रिश्ते की पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी. सरकार का कहना है कि यह कदम बच्चों के शोषण को रोकने के लिए उठाया गया है.
डीएनए जांच से होगा रिश्ते का खुलासा
राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों के अनुसार, डीएनए जांच से यह पता लगाया जाएगा कि बच्चा और वयस्क आपस में रिश्तेदार हैं या नहीं. अगर उनका कोई संबंध साबित नहीं होता, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जांच तक बच्चों को मिलेगा सुरक्षित आसरा
अधिकारियों ने बताया कि जब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक बच्चों को बाल कल्याण समितियों की निगरानी में किसी सुरक्षित बाल देखभाल संस्थान में रखा जाएगा. इससे बच्चों को तस्करी या शोषण से बचाया जा सकेगा.
‘जीवनज्योत-2’ के तहत जारी हुए निर्देश
यह पहल ‘जीवनज्योत-2’ नाम की परियोजना के तहत की जा रही है, जिसे सामाजिक सुरक्षा निदेशालय (महिला एवं बाल विकास विभाग) चला रहा है. सभी जिलों के उपायुक्तों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे मामलों की पहचान की जाए और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
जिलों में गठित बाल कल्याण समितियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सड़क पर भीख मांगते बच्चों की निगरानी करें और यह जांच करें कि वे किसी रिश्तेदार के साथ हैं या किसी अजनबी के साथ. यदि किसी मामले में संदेह होता है तो वह रिपोर्ट उपायुक्त के पास भेजी जाएगी, जो डीएनए जांच की सिफारिश करेंगे.
जिलों को ‘भिखारी-मुक्त’ बनाने का भी निर्देश
इसके साथ ही मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सभी उपायुक्तों को पहले ही निर्देश दे दिए थे कि वे अपने जिलों को ‘भिखारी-मुक्त’ घोषित करने की दिशा में काम करें. उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर निगरानी भी की जाएगी.
सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा भीख मांगने के लिए मजबूर न हो और उनका बचपन सुरक्षित रहे. इस नई पहल से उम्मीद है कि बच्चों के शोषण पर लगाम लगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment