Punjab: लुधियाना में फोटोग्राफर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, बहू और उसके पिता पर लगाए गंभीर आरोप

by Carbonmedia
()

पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को एक फोटोग्राफर ने कमरे में बंद होकर सुसाइड कर लिया. काफी देर तक उसका कमरा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा. उन्हें फोटोग्राफर का शव छत से फंदे से लटका हुआ मिला. जिस समय यह घटनाक्रम हुआ, उस समय व्यक्ति घर में अकेला था.
पड़ोसियों ने फोन कर उसके बेटे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर फोटोग्राफर का शव बाहर निकाला. पुलिस को मौके से मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसे सुसाइड से पहले बनाया गया था.
सुसाइड के लिए पुत्रवधू और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया
करीब 5 मिनट के इस वीडियो में फोटोग्राफर ने सुसाइड के लिए पुत्रवधू और उसके पिता को जिम्मेदार ठहराया है. उसने अपने 2 बच्चों की रक्षा के लिए पंजाब सरकार से गुहार भी लगाई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं. बेटे की कुछ महीने पहले ही हुई शादी, पुत्रवधू मायके गई. मृतक की पहचान विपन कुमार निवासी शिमलापुरी के रूप में हुई है.
पुत्रवधू के पिता ने बेटे को धमकियां देते हुए घर से वापस लौटा दिया
मोबाइल में मिले वीडियो में विपन ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं, जिनमें बेटा गौरव और बेटी अमन है. बेटे गौरव की सोफत निवासी हिमांशी से कुछ महीने पहले ही शादी हुई है. शादी के कुछ दिन बाद ही पुत्रवधू हिमांशी अपने मायके चली गई. मैंने ही गाड़ी करके हिमांशी को प्रेम से मायके भेजा था.
वीडियो में विपन ने बताया कि पुत्रवधू हिमांशी के मायके जाने के कुछ दिन बाद ही उसका बेटा गौरव उसे लेने के लिए गया था. आरोप है कि पुत्रवधू के पिता ने बेटे को धमकियां देते हुए घर से वापस लौटा दिया. गौरव से कहा गया कि तुम्हारे परिवार को मिनटों में उठवा देंगे.
FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई
उधर, शिमलापुरी थाने के ASI का कहना है कि शिकायत मिल गई है, जिस पर FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वीडियो भी कब्जे में ले लिया गया है. उधर, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
विपन ने आगे बताया कि इसके बाद मैं अपने बेटे गौरव के साथ हिमांशी को लेने के लिए गया था. मगर, हमारी बेइज्जती की गई और घर से निकाल दिया गया. तीसरी बार बेटा गौरव अपने परिजनों के साथ फिर हिमांशी को लेने गया, लेकिन इन्हें भी वही धमकियां देकर लौटा दिया गया.
परिवार को दहेज के केस में फंसाने की धमकियां
पुत्रवधू और उसके पिता ने बहुत परेशान कर दिया. विपन ने आगे बताया कि उसे और उसके परिवार को दहेज के केस में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं. हमने शादी के समय कोई दहेज नहीं लिया. किसी तरह की कोई दहेज की डिमांड भी नहीं रखी.
ये लोग हमें बहुत परेशान करते हैं. पुत्रवधू हिमांशी और उसके पिता राजिंद्र कुमार ने हमें बहुत परेशान किया हुआ है. हमारा जीना मुश्किल हो चुका है. विपन आगे कहता है कि हिमांशी घर में रखे गहने और करीब 60 हज़ार रुपए भी अपने साथ ले गई.
‘पंजाब सरकार इनकी जांच करवाए’
 4 से 5 दिन तक हिमांशी का फोन आता रहा, लेकिन उसके बाद उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया था. विपन ने वीडियो में आगे कहा मैं आज इनसे परेशान होकर, अपनी बेइज्जती महसूस करके सुसाइड करने जा रहा हूं. मेरे सुसाइड के जिम्मेदार हिमांशी और उसका पिता राजिंद्र बजाज हैं.
विपन ने कहा कि मेरे बेटे को फोन पर धमकियां आती हैं. मेरे बेटे और मेरे परिवार की कानून और सरकार से मांग है कि हमारी रक्षा की जाए. यदि हमें कुछ होता है, तो हिमांशी और उसका पिता राजिंद्र कुमार बजाज जिम्मेदार होंगे. पंजाब सरकार इनकी जांच करवाए. हमने कोई वस्तु उनसे नहीं ली.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment