Punjab Blackout News: पंजाब के सभी 22 जिलों में शनिवार (31 मई) को सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल होगी। सुरक्षा अधिकारियों ने क्ब्लैक आउट की भी घोषणा की है. ब्लैकआउट अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय पर होगा. अमृतसर में ब्लैकआउट आठ बजे से साढ़े आठ तक चलेगा.
शाम 6 से सात बजे के बीच प्रस्तावित मॉकड्रिल में सिविल डिफेंस और पुलिस के कर्मचारी शामिल होंगे. इसका मकसद मॉक ड्रील के दौरान हवाई हमले के दौरान और जन धन की नुकसान को रोकने के लिए सुरक्षा कर्मचारियों से साथ स्थानीलय लोगों को जागरूक करना है.
इस बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सभी जिलों में एयर स्ट्राइक का माहौल पैदा किया जाएगा. एयर स्ट्राइक होते ही पुलिस और सुरक्षा अधिकारी जवाबी कार्रवाई करेंगे.