8
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से सभी आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिएक्शन देते हुए इसे दशकों पुरानी मानवीय विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछे बताया.
राहुल गांधी ने कहा कि आश्रय स्थल, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल सड़कों को बिना किसी क्रूरता के सुरक्षित रख सकते हैं. कंबल हटाना क्रूर, अदूरदर्शी है और हमारी करुणा को खत्म करता है. हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जन सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ चलें.
(ये एक ब्रेकिंग ख़बर है इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है)