Rahul Gandhi On Trump: ‘ट्रंप कौन होता है, पीएम मोदी छिपा नहीं सकते’, सीजफायर के दावे पर भड़के राहुल गांधी

by Carbonmedia
()

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (23 जुलाई, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. कांग्रेस नेता ने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए. संंसद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर करवाया है, पूरी दुनिया जानती है. ये सच्चाई है, सच्चाई से छिपा नहीं जा सकता है.
राहुल गांधी से सीजफायर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीएम क्या बोलेंगे कि ट्रंप ने करवाया है? बोल नहीं सकते हैं, लेकिन ये सच्चाई है. उन्होंने आगे कहा कि ट्रंंप ने 25 बार बोला है कि मैंने सीजफायर करवाया. ट्रंप कौन होता है सीजफायर करवाने वाला, उसका काम थोड़ी है, मगर प्रधानमंत्री ने एक बार जवाब नहीं दिया. सच्चाई है, छिपा नहीं सकते. 

#WATCH | Delhi: On US President Trump’s claims of brokering a ceasefire between India and Pakistan, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “How can Prime Minister give a statement? Will he say that the ceasefire was done by Trump? No, he won’t say that. This is the… pic.twitter.com/T73KKCQFxT
— ANI (@ANI) July 23, 2025

‘किसी भी देश ने भारत की विदेश नीति का समर्थन नहीं किया’उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा तो होगी, सरकार ने यह माना है, लेकिन पता नहीं कब करेंगे. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के वापस आने पर करेंगे. राहुल गांंधी ने कहा कि पीएम ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है तो जीत कैसे हो रही. डोनाल्ड ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर रोकने के दावे कर रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि किसी भी देश ने भारत की विदेश नीति का समर्थन नहीं किया.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने क्या कहा ?कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बार-बार बोल रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी क्यों जवाब नहीं दे रहे हैं, हमें समझ नहीं आ रहा है. अभी भी आप डोनाल्ड ट्रंप की गुलामी करना चाहते हैं. देश बड़ा है, महत्वपूर्ण है इसीलिए हमने देश के हित में सरकार को सपोर्ट किया. अगर ट्रंप बार-बार हमारा अपमान करते हैं तो उनको उत्तर देना चाहिए, डट कर बोलना चाहिए, कहीं न कहीं कमजोरी है.
ये भी पढ़ें:
लग्जरी गाड़ियां, डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, विदेश मंत्रालय की मुहर… गाजियाबाद की आलीशान कोठी में चल रहा था फर्जी दूतावास, छापा पड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment