Raid 2 Box Office Collection Day 29: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि तीन हफ्तों तक इसने टिकट खिड़की पर बवाल काट दिया. ‘रेड 2’ ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है. रिलीज के चौथे हफ्ते में बेशक इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है लेकिन ये फिर भी धीरे अपने कलेक्शन में इजाफा करती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के 29वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘रेड 2’ ने 29वें दिन कितनी की कमाई?
‘रेड 2’ अजय देवगन की साल 2018 में आई सुपर-डुपर हिट ‘रेड’ की सीक्वल है. 1 मई को सिनेमाघरों में कई मूवीज के साथ रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक महीना पूरा कर चुकी है. इस बीच इसने ना केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बंपर कमाई भी की और नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. ‘रेड 2’ साल 2025 की ब्लॉकबस्टर छावा को छोड़कर सिकंदर, स्काई फोर्स, जाट, केसरी चैप्टर 2, द डिप्लोमैट जैसी सभी फिल्मों को धूल चटा चुकी है और साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. हालांकि चौथे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट गया. फिल्म अब 5वें हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसकी कमाई की बात करें तो
- ‘रेड 2’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 95.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते की कमाई 40.6 करोड़ रही.
- इसने तीसरे हफ्ते में 20.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वहीं 23वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ और 24वें दिन 1.85 करोड़ की कमाई की.
- 25वे दिन फिल्म का कलेक्शन 2.4 करोड़ और 26वें दिन 75 लाख का कारोबार किया.
- वहीं 27वें दिन ‘रेड 2’ की कमाई 85 लाख और 28वें दिन 70 लाख रही.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने 29वें दिन 65 वाख की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘रेड 2’ की 29 दिनों की कुल कमाई अब 165.05 करोड़ रुपये हो गई है.
क्या 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी ‘रेड 2’
‘रेड 2’ की कमाई अब हर दिन घटती जा रही है. यहां तक कि इसके लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए अब इसका 200 करोड़ का आंकड़ा छूना नामुमकिन सा लग रहा है.य हालांकि देखन वाली बात होगी कि ये फिल्म पांचवें वीकेंड पर कैसा परफॉर्म करती है. अगर फिल्म की कमाई में तेजी भी आती है तो भी ये 200 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. ऐसे में इसका 200 करोड़ी बनने का सपना टूटता सा लग रहा है.