Raid 2 Box Office Collection Day 30: 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ‘रेड 2’ ने तीन हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया. इस दौरान इस फिल्म ने हर दिन कई करोड़ कमाए और मेकर्स को मालामाल कर दिया. लेकिन रिलीज का चौथा हफ्ता फिल्म के लिए ठंडा साबित हुआ और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई. चलिए यहां जानते हैं पांचवें हफ्ते में एंट्री करने के बाद इसने पांचवें फ्राइडे यानी 30वें दिन कितने नोट छापे हैं?
‘रेड 2’ ने 30वें दिन कितनी की कमाई?
अजय देवगन और रितेश देशमुख की जबरदस्त एक्टिंग से सजी क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ को देखते ही देखते बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा हो चला है. इस दौरान इस फिल्म ने ना केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस भी लूट लिया. फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. हालांकि चौथा हफ्ता फिल्म के लिए खास नहीं रहा और इसकी कमाई में हर दिन घाटा हुआ. इसकी एक वजह ये रही कि अब राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल-चूक माफ सिनेमाघरों में दर्शक खींच रही है. इस कारण ‘रेड 2’ की कमाई पर काफी असर हुआ है. वहीं इस फिल्म की पांचवे हफ्ते की शुरुआत भी फीकी हुई है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 40.6 करोड़ रुपये रही.
- तीसरे हफ्ते का ‘रेड 2’ का कलेक्शन 20.5 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं चौथे हफ्ते में फिल्म ने 8.25 करोड़ ही बटोरे.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 30वें दिन यानी पांचवें फ्राइडे को 60 लाख की कमाई की है.
- इसे बाद ‘रेड 2’ की 30 दिनों की कुल कमाई अब 165.70 करोड़ हो गई है.
‘रेड 2’ नहीं कर पाएगी अजय देवगन का सपना पूरा
‘रेड 2’ ने तीन हफ्तें जिस रफ्तार से कमाई की उसे देखते हुए लग रहा था कि ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देख अजय देवगन भी यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे हालांकि अब एक्टर का फिल्म के 200 करोड़ी बनने का सपना पूरा होता नहीं लग रहा है. दरअसल इसके लिए लाखों कमाना भी मुश्किल हो रहा है.
वहीं अब अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 भी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में ‘रेड 2’ के पास अब कमाई के चंद दिन ही बचे हैं. इसके बाद अजय देवगन की इस फिल्म का पत्ता कटता साफ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:-सलमान खान, कपिल शर्मा या रूपाली गांगुली, टीवी पर किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस? रकम जान उड़ जाएंगे होश