Rajasthan: अशोक गहलोत पर सीएम भजनलाल शर्मा का पलटवार, बोले – ‘पहले आंकड़ो की जांच कर लें, ऐसे…’

by Carbonmedia
()

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में अशोक गहलोत ने एक पत्र लिखकर भजनलाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसपर सीएम ने पलटवार किया है.
पत्र में अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उनके कार्यकाल में शुरू की गई विकास योजनाओं को नजरअंदाज कर रही है और कई योजनाओं को रोक दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर भी चिंता जताई और मुख्यमंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप करने की अपील की.
पहले आंकड़ों की जांच करनी चाहिए- CM
गहलोत की चिट्ठी का जवाब सीएम भजनलाल शर्मा ने सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया, जहां उन्होंने बिजली आपूर्ति को लेकर उठाए गए सवालों पर पलटवार किया. भजनलाल शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत सिर्फ आरोप लगाते हैं कि बिजली नहीं आ रही, लेकिन कभी यह नहीं बताते कि कहां नहीं आ रही. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाने से पहले गहलोत को आंकड़ों की जांच करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि उनके पांच साल के शासन में बिजली उत्पादन कितना हुआ और कितने कनेक्शन दिए गए थे.
ऐसे सवाल उठाना केवल भ्रम फैलाने जैसा- CM
भजनलाल शर्मा ने दावा किया कि उनकी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में बिजली उत्पादन और कनेक्शन की संख्या गहलोत के पूरे कार्यकाल पर भारी पड़ी है. उन्होंने कहा कि जब तक उनके कार्यकाल के आंकड़े पिछली सरकार से कमजोर न साबित हों, तब तक इस तरह के सवाल उठाना केवल भ्रम फैलाने जैसा है. मुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि गहलोत को पहले रिकॉर्ड्स की समीक्षा करनी चाहिए, फिर कोई बात करनी चाहिए.
राज्य में बीते दो हफ्तों से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. एक तरफ जहां गहलोत विकास योजनाओं की उपेक्षा और जनहित की अनदेखी का मुद्दा उठा रहे हैं, वहीं भजनलाल शर्मा अपनी सरकार की उपलब्धियों के दम पर पलटवार कर रहे हैं. यह राजनीतिक खींचतान आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और आने वाले दिनों में यह टकराव और गहराने की संभावना है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment