Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक पार्षद पति की ओर से शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है. पार्षद पति पर आरोप है कि उसने अपने ही क्षेत्र की एक अन्य महिला को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान किया. पीड़ित महिला ने पहले तो कई बार पार्षद पति की हरकतों पर आपत्ति जताई. फिर उसके मैसेज को नजरअंदाज करती रही.
इसके बावजूद भी पार्षद पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो आखिरकार परेशान महिला ने पूरी घटना अपने पति को बताई. फिर महिला अपने पति के साथ शास्त्री नगर पुलिस थाने पहुंची और आरोपी पार्षद पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
शास्त्री नगर पुलिस थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि एक महिला ने वास्तु नगर निवासी महेश्वर चौधरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है. इसमें बताया है कि बीते शुक्रवार रात पार्षद पति महेश्वरी ने महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अश्लील मैसेज भेजे.
उन्होंने बताया कि महिला ने शुरुआत में इन मैसेजों पर आपत्ति जताई, लेकिन आरोपी ने मैसेज भेजना जारी रखा. महिला ने बाद में सभी मैसेज को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. फिर भी पार्षद पति महेश्वर चौधरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार महिला को अश्लील आपत्तिजनक मैसेज करता रहा. महिला की इस शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
’आई लाइक यू, आई लव यू, आई वांट यू'
शिकायतकर्ता महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी बार-बार ‘आई लाइक यू, आई लव यू, आई वांट यू’ जैसे आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा था. महिला मैसेज पर आपत्ति जताई. फिर मैसेज को इग्नोर किया. लेकिन, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए.
आखिरकार पार्षद पति की ऐसी हरकतों से तंग आकर महिला ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर भेजे गए मैसेज दिखाएं. इस पर पति को गुस्सा आया और थाने में रिपोर्ट दी. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.