राजस्थान के शिवगंज जवाई बांध से छोड़े गए पानी ने शिवगंज-सुमेरपुर को जोड़ने वाली पुलिया को खोखला कर दिया है. पुलिया की हालत इतनी बिगड़ गई है कि लोगों को अब सफर करने में आधा घंटा ज्यादा लग रहा है. पुलिया की जर्जर स्थिति देखकर आमजन में रोष है और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
सोमवार (9 सितम्बर) को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जवाई पुलिया पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने PWD के अधिकारियों से बात कर वस्तुस्थिति बताई. मीडिया से बातचीत में लोढ़ा ने कहा कि यह सरकार के निकम्मेपन की मिसाल है.
डेढ़ साल बाद भी काम शुरू नहीं हुआ – संयम लोढ़ा
लोढ़ा ने कहा कि साल 2024 में पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन डेढ़ साल बाद भी काम शुरू नहीं हुआ. अब बांध से छोड़े गए पानी ने पुलिया को खोखला कर दिया है. असली नुकसान का पता पानी थमने के बाद ही लगेगा.
उन्होंने कहा कि प्रशासन दावा कर रहा था कि दो दिन में पुल चालू कर दिया जाएगा, लेकिन पुलिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा संभव नहीं लगता. फिलहाल शिवगंज-सुमेरपुर मार्ग पर लोगों को आधा घंटा अतिरिक्त समय लग रहा है.
स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है
लोढ़ा ने कहा कि लगातार पानी की आवक से नदी का बहाव तेज है और स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है. उन्होंने PWD से अपील की कि पुलिया को सर्वोच्च प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिया के खंभे टूट चुके हैं. तकनीकी टीम तुरंत आकलन करे और युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू करे, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पुल चौड़ा करने की योजना रपट साइड से 4 मीटर तक बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट अब शिवगंज-सुमेरपुर की पहचान बन चुका है, इसलिए इसे नुकसान न पहुंचाते हुए ही पुल का चौड़ीकरण किया जाए.
पुलिया की खराब स्थिति ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी
फिलहाल जवाई पुलिया की खराब स्थिति ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. अब सबकी नजरें सरकार और विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं कि कब इस अहम मार्ग पर आवागमन सामान्य होगा.
Rajasthan: जवाई बांध के पानी ने किया पुलिया को खोखला, शिवगंज-सुमेरपुर मार्ग पर बढ़ी मुसीबत
7