झालावाड़ में रेलवे स्टेशन के पास एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो आलीशान जिंदगी जीने के लिए टैक्सी ड्राइवरों को अपना आसान शिकार बना रहे थे. हत्या की साजिश दिल दहला देने वाली है.
भोपाल से किया अपहरण, झालावाड़ में की हत्या
तीनों आरोपी राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार (20) और अफजल (21) मध्य प्रदेश के सिरोही जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने भोपाल से पंकज साहू नाम के टैक्सी ड्राइवर को किराए पर लिया और उसे झालावाड़ तक लाए. वहां दो स्थानीय साथियों के साथ मिलकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी.
तार से गला घोंटा, चाकू से किए वार
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पंकज साहू का गला तार से घोंटा और फिर उसके शरीर पर चाकू से कई वार किए. इसके बाद उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया ताकि लगे कि उसकी मौत ट्रेन से कुचलने के कारण हुई है. हत्या के बाद उन्होंने ड्राइवर की गाड़ी, नकदी और मोबाइल फोन भी लूट लिए.
गाड़ी बेचने की कोशिश में हुआ खुलासा
घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि भोपाल में एक टैक्सी ड्राइवर लापता है. साथ ही झालावाड़ के तींधर इलाके में एक गाड़ी को सस्ते दामों में बेचने की कोशिश हो रही थी. पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है और उसे खरीदने वाले स्थानीय युवक मनीष नायक की भूमिका की जांच की जा रही है.
तीनों आरोपियों को बुधवार रात सोयत से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त वे एक और टैक्सी ड्राइवर को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में दो अन्य स्थानीय आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.डीएसपी हर्षराज सिंह के मुताबिक, ये आरोपी महंगे कपड़े, मोबाइल और गाड़ियां चलाना चाहते थे, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए इन्होंने टैक्सी ड्राइवरों को आसान टारगेट बनाकर उनकी गाड़ियां और पैसे लूटने का प्लान बनाया.
Rajasthan: झालावाड़ में टैक्सी ड्राइवर की हत्या, MP के 3 युवकों ने रची साजिश, वजह हैरान कर देगी
3