राजस्थान के डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र में पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है. बच्ची का शव जंगल में एक एनीकट (एक तरह का बांध) के पास में मिला है. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दोपहर बाद भी घर नहीं पहुंची बच्ची तो शुरू हुई तलाश
मामले के अनुसार निठाउवा थाना क्षेत्र निवासी 5 वर्षीय बालिका रोज की तरह आंगनबाड़ी केंद्र गई थी. दोपहर बाद भी वह घर नहीं गई तो परिजनों ने उसकी तलाश की. काफी तलाश के बाद रात को उसका शव जंगल में एनीकट के समीप नाले में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर जमा हो गई भीड़
शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान निठाउवा थानाधिकारी भरत पटेल मय जाप्ता मौके पर पहुंचा. बच्ची के गुप्तांग से खून बह रहा था. ऐसे में प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना पर एसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वही सूचना पर बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम पर मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी- एसपी मनीष कुमार
वहीं, डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कुछ संदिग्धों को डिटेन किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है वही मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास सूचना आई थी कि एक नाबालिग बच्ची की बॉडी मिली है. इसके बाद हमारी सभी टीम और उच्च अधिकारी यहां मौजूद हैं. कुछ संदिग्धों जल्द से जल्द खुलासा हो जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Rajasthan: डूंगरपुर में 5 साल की मासूम के साथ रेप के बाद हत्या, नाले में मिला शव, पुलिस जांच जारी
1