राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने बीती रात जीवन खान नाम के युवक को हिरासत में लिया. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
जैसलमेर पुलिस युवक को लेकर फिलहाल एसपी ऑफिस में है. हिरासत में लिया गया युवक सांकड़ा क्षेत्र का रहने वाला है. युवक जैसलमेर मिलिट्री एरिया के एक रेस्टोरेंट में काम कर चुका है.
सूचना के मुताबिक युवक कुछ समय पहले काम छोड़कर गया, फिर अब वही काम करने के लिए आया था. दोबारा काम करने के लिए आने पर सुरक्षा एजेंसियों को शक हुआ. इस दौरान संदिग्ध हरकतों के चलते मोबाइल फोन की जांच की गई.फिलहाल पुलिस ने पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत के चलते शक के आधार पर हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में पाकिस्तान में रिश्तेदारी होने की कही बात. सुरक्षा एजेंसियां सयुंक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
Rajasthan: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर में पकड़ा गया युवक, पुलिस को कैसा हुआ शक?
2