Hanuman Beniwal Latest News: आरएलपी चीफ और राजस्थान में इंडिया गठबंधन के सांसद हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली विभाग ने यह कार्रवाई नागौर में 11 लाख रुपये से ज्यादा के बकाए पर की है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने घर की बिजली काटे जाने पर गहरी नाराज़गी जताई है और राजस्थान की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बिजली विभाग ने कई बार बिल चुकता करने का नोटिस जारी किया था. नागौर में बिजली का यह कनेक्शन सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर है.
क्या है पूरा मामला?
हनुमान बेनीवाल नागौर सीट से ही सांसद हैं. जिस घर में बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है, सांसद हनुमान बेनीवाल ने उसी में अपनी पार्टी RLP का दफ्तर भी बना रखा है. वहीं संसद का जनसंपर्क कार्यालय भी है. सांसद बेनीवाल के परिवार के लोग इसी घर में रहते भी हैं.
11 लाख से ज्यादा का बकाया होने पर कटी बिजली
बिजली विभाग के मुताबिक जिस कनेक्शन को काटा गया है, उस पर 11 लाख 61 हजार 545 रुपये का बकाया है. पिछले 14 सालों से बिल जमा नहीं किया गया था. बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद बिल जमा नहीं किया जा रहा था. बुधवार (2 जुलाई) शाम बिजली विभाग की टीम नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पहुंची. कर्मचारियों ने खंभे पर चढ़कर बिजली का कनेक्शन काट दिया.
CM को खुश करने के लिए अफसरों ने यह किया- हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. सीएम को खुश करने के लिए अफसरों ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि वह सब-इंस्पेक्टर भर्ती समेत तमाम मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी वजह से सरकार ने उनके घर की बिजली कटवाई है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसे बेहद घटिया हरकत करार दिया है. उनका दावा है कि बिजली के बिल को लेकर विवाद था. उन्होंने पार्ट पेमेंट के तौर पर दो लाख रुपये जमा भी करवा दिए थे. मामले का निपटारा होना अभी बाकी था, लेकिन सरकार ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए उनके घर की बिजली काट दी.
Rajasthan: बिजली का कनेक्शन कटने पर बौखलाए हनुमान बेनीवाल! बोले- ‘CM को खुश करने के लिए…’
1