राजस्थान के भरतपुर नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जलभराव की स्थिति का जायजा लेने निकले नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई अपने हाथों से नाले के अंदर से पत्थर के टुकड़े और पॉलीथिन निकाल रहे हैं.
चारों तरफ इस वीडियो की चर्चा है और लोग आयुक्त के किए गए काम की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, भरतपुर में रात से रुक-रुक कर बरसात हो रही है. शहर की अधिकतर कॉलोनियां जलमग्न हो रही हैं.
शहर में वीडियो की चारों तरफ चर्चा है
जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में जलभराव का जायजा लेने के लिए नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई जब शहर में निकले, तो उन्होंने ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नाले में कुछ ईंट, पत्थर और पॉलीथिन देखी, जिससे नाला अवरुद्ध हो रहा था.
आयुक्त विश्नोई ने अपने हाथों से पॉलीथिन और ईंट-पत्थर के टुकड़े निकाले. किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. शहर में वीडियो की चारों तरफ चर्चा है. सभी लोग आयुक्त की तारीफ कर रहे हैं कि चाहते तो आयुक्त वहां पर सफाई कर्मचारियों की टीम भी बुला सकते थे.
नाले में ईंट से पानी रुका
जब आयुक्त श्रवण कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि लगातार पड़ रही मानसूनी बरसात से शहर में जलभराव की स्थिति बनी है. काफी समस्या है जलभराव की. शहर के आसपास की सभी कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति है. कई जगह पम्प सेट लगाए हैं जल निकासी के लिए.
जहां से भी पम्प सेट की डिमांड आती है, भिजवा रहे हैं. सभी जगह पम्प चल रहे हैं, लेकिन समय लगेगा पानी निकलने में, क्योंकि बरसात तेज हुई है. आयुक्त ने बताया कि जब निकल रहे थे तो देखा कि नाले में ईंट वगैरह पड़ी थी, जिससे पानी रुका हुआ था.
ऐसे छोटे-मोटे काम करते रहने चाहिए – आयुक्त श्रवण कुमार
आयुक्त श्रवण कुमार ने कहा कि इसको मैंने हाथों से निकाल दिया. मैंने सोचा, किसी को फोन करेंगे तो वह कब आएगा, फिर वह पॉइंट को तलाशता फिरेगा, उसको मिले या न मिले. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बाकी ऐसे छोटे-मोटे काम करते रहने चाहिए.
Rajasthan: भरतपुर के आयुक्त ने खुद नाले में उतरकर किया सफाई, लोगों ने की तारीफ
1