राजस्थान के भरतपुर जिले में हो रही लगातार बरसात और करौली जिले के पांचना बांध से छोड़े गए पानी से, गंभीर नदी के द्वारा आने वाले पानी से भरतपुर का अजान बांध ओवरफ्लो हो गया है.
अजान बांध में पानी आने से, बांध के आसपास के लगभग एक दर्जन गांव की कनेक्टिविटी शहर से खत्म हो गई है और ये गांव जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा नहीं है, उनकी समस्या ज्यादा है. ग्रामीण रिस्क लेकर, पानी में होकर ही गांव से आते-जाते हैं.
लगातार हो रही बरसात से बांध ओवरफ्लो हो गया
क्षेत्र में जलभराव और जल बहाव के स्थान से दूर रहने के लिए प्रशासन से बराबर अपील की जा रही है और समझाइश भी दी जा रही है, जिससे कोई घटना न हो. लेकिन अजान बांध में आसपास के गांव के बच्चे पहुंच रहे हैं, जो गहरे पानी में डुबकी लगा रहे हैं और अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में सबसे बड़ा बांध अजान बांध है, जहां करौली के पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से आ रहा है. साथ ही, भरतपुर में लगातार हो रही बरसात से बांध ओवरफ्लो हो गया है.
एक दर्जन गांवों के लिए जाने वाला रास्ता बंद हो गया
बांध में पानी आने से आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के लिए जाने वाला रास्ता बंद हो गया है, क्योंकि रास्तों पर कई फीट पानी बह रहा है. ग्रामीण दूर-दराज से होकर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. खासकर, ग्रामीणों की खेतों में खड़ी खरीफ की फसल भी नष्ट हो गई है और पशुओं के लिए चारा भी नष्ट हो गया है.
कई गांवों के अंदर पानी भी घुस गया है. अजान बांध के किनारे कई जगह प्रशासन ने पुलिसकर्मी भी तैनात किए हैं, मगर फिर भी अन्य जगहों पर जाकर बच्चे पानी में डुबकी लगा रहे हैं.
कई जगह प्रशासन ने पुलिसकर्मी भी तैनात किए
बांध के आसपास के गांवों के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया है कि सड़क पर पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या हो रही है. अजान बांध के किनारे कई जगह प्रशासन ने पुलिसकर्मी भी तैनात किए हैं.
Rajasthan: भरतपुर में अजान बांध ओवरफ्लो, 12 गांवों से टूटा संपर्क, खतरे में बच्चे
1