लोगों को रील बनाने का भूत इस कदर सर पर सवार है कि रील बनाने के लिए लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना तहसील के क्षेत्र में ऐसा ही मामला देखने को मिला है.
राजस्थान के करौली जिले के पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ने से ओवरफ्लो की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पांचना बांध से पानी छोड़ा गया है. पांचना बांध से पानी भरतपुर की तरफ गंभीर नदी के जरिये आ रहा है.
2 युवकों ने नदी के पानी में बाइक चलाई
नदी में पानी बहाव वाले क्षेत्र में 2 युवकों ने सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने के लिए नदी के पानी में बाइक चलाई और वीडियो को वायरल कर दिया. पुलिस अधिकारी की नजर में जब यह वीडियो आया.
बयाना DSP कृष्ण कुमार जांगिड़ ने दोनों युवकों को अपने कार्यालय बुलाया, जहां रील बनाने वाले दोनों युवकों ने पुलिस के आगे माफी मांगी और एक अन्य रील बनाकर वायरल की.
कई लोगों की डूबने से मौत हो गई थी
वीडियो में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हमने जान जोखिम में डालकर जो रील बनाया, वह गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए था. आज के बाद ऐसी रील हम नहीं बनाएंगे और ना ही किसी को बनाने देंगे.
गौरतलब है कि जब पांचना बांध से पानी छोड़ा जाता है, तो भरतपुर की गंभीर नदी में उफान आ जाता है. इस नदी में गहरे गड्ढे हैं, जहां विगत साल भी कई लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. इस नदी में पानी आ रहा है और तभी 2 स्थानीय युवकों ने नदी के पानी में बाइक चलाकर रील बनाई थी.
रीलबाजी से निजात दिलाने के लिए क्लीनिक खोलने पड़ेंगे
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसे देखकर यूजर्स गुस्से में हैं. कोई इसे सरासर बेवकूफी बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब रीलबाजी से निजात दिलाने के लिए क्लीनिक खोलने पड़ेंगे.
Rajasthan: रील के लिए जान जोखिम में, 2 युवकों ने नदी में चलाई बाइक, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा
1