राजस्थान की राजधानी जयपुर में लड़कियों के सबसे बड़े कालेज महारानी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में तीन मजार होने की जानकारी सामने आने के बाद से कोहराम मच गया है. तीन पक्की मजारें यहां कब से हैं और इन्हें किसने तैयार कराया, कौन लोग यहां इबादत करने आते हैं? इस बारे में पुख्ता तौर पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बहरहाल धार्मिक संगठनों के साथ ही छात्र संगठन भी मजार की जानकारी होने पर यहां पहुंचे. लड़कियों के कॉलेज से मजार होने पर एतराज जताया जा रहा है और इन्हें तुरंत यहां से हटाए जाने की मांग की जा रही है.
तीनों मजार आस-पास
महारानी गर्ल्स कॉलेज में तीनों मज़ार स्पोर्ट्स ग्राउंड के पिछले हिस्से में पंप हाउस के पास स्थित है. तीनों मजार आसपास ही हैं. तीनों मजार पक्की है और हरे रंग से तैयार की गई हैं. इनका बेस कंक्रीट और पत्थरों का है. दो मजार अगल-बगल हैं, जबकि तीसरी छोटी मजार करीब 10 फीट की दूरी पर है. छोटी मजार किसी बच्चे के होने की संभावना है.
मजारों के पास बॉक्स भी रखा है
मजारों के आसपास एक बॉक्स भी रखा हुआ है, जिसमे ताला लगा हुआ है. मजारों पर हरे रंग की चादर चढ़ी हुई है. यहां तीनों मजारों पर अगरबत्ती और लोबान जलाने के लिए अलग-अलग जगह भी बनाई गई है. मजार के पीछे के पेड़ पर तमाम चादर टंगी भी हुई हैं. इन चादरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां लंबे अरसे से नियमित तौर पर इबादत की जाती है.
कॉलेज की प्रिंसिपल ने क्या कहा?
जयपुर की महारानी गायत्री देवी द्वारा स्थापित किए गए इस कॉलेज में मजार कब बनी, किसने बनवाई, यहां इबादत करने कौन लोग आते हैं, पूजा पाठ कौन कराता है, इस तरह के तमाम सवाल हैं, जिनके बारे में किसी के पास पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं है. कॉलेज की प्रिंसिपल पायल लोढ़ा का कहना है कि वह यहां पर 6 महीने पहले ही आई हैं. उन्हें यह जानकारी दी गई है कि यह मजारें यहां पर पिछले दस पंद्रह सालों से हैं. उनका कहना है कि नई होने की वजह से उन्हें मजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
मजार की हालत कैसी है?
मजार की हालत को देखकर ऐसा लगता है कि यहां रोजाना दीया और अगरबत्ती जलाई जाती है. लड़कियों के कॉलेज में पुरुषों के आने पर पाबंदी है. ऐसे में पूजा पाठ करने और यहां इबादत करने के लिए लोग किस रास्ते से आते हैं, यह भी बड़ा सवाल है. स्थानीय प्रशासन को भी इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. भरत शर्मा नाम के एक अधिवक्ता ने आज कॉलेज के अंदर जाकर मजार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, तब इस बारे में लोगों को जानकारी हुई.
लड़कियों के कॉलेज में मजार होने की जानकारी मिलने पर कई धार्मिक और छात्र संगठनों के लोग भी आज वहां पहुंचे. इन लोगों ने कॉलेज में मजार होने पर सवाल उठाए और अपना कड़ा एतराज जताया.
मजार नहीं हटाने पर आंदोलन की बात
मजार को तुरंत यहां से हटाए जाने की मांग की गई है. शिक्षा के मंदिर से मजार को नहीं हटाए जाने पर आंदोलन की बात कही गई है. कॉलेज में स्पोर्ट्स ग्राउंड के पीछे के हिस्से में झाड़ियों के पास जहां पर मजार है वहां एक पंप हाउस भी है. पंप हाउस के ऑपरेटर रवि का कहना है कि वह यहां पर पिछले करीब 50 सालों से आ रहे हैं. कुछ समय पहले तक यहां सिर्फ एक मजार हुआ करती थी और वह भी कच्ची थी. उन्होंने आशंका जताई है कि बाकी दो मजारें मिट्टी में दबी रही होगी और उन्हें बाद में पक्के तौर पर तैयार किया गया होगा.
बहरहाल लड़कियों के कॉलेज में तीन मजार होने की जानकारी सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. अधिवक्ता भरत शर्मा ने इस बारे में जयपुर के जिला कलेक्टर से शिकायत कर मजारों को हटाए जाने की मांग की है.
Rajasthan: लड़कियों के सबसे बड़े कॉलेज में तीन मजार होने पर विवाद, फौरन हटाए जाने की मांग
1