राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य के शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि खराब हालत में मौजूद कक्षाओं को तुरंत बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा, ‘जो भी क्लासरूम बेहतर स्थिति में ना हो, उनमें ताला लगा दिया जाए. उन्हें सील कर दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए. बच्चों की जिंदगी से कतई खिलवाड़ ना किया जाए. बच्चों की जिंदगी से खतरा लेने से अच्छा है कि स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाए.’
भारी बारिश से बिगड़े हालात
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में पानी भर गया है. ऐसी स्थिति में स्कूलों की इमारतों में भी पानी घुसने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘अभी अतिवृष्टि हो रही है. इसके कारण से नदी नाले उफान पर हैं. कई स्थानों पर तो गांव में भी पानी बह रहा है. कई जगह मकान में पानी घुस रहा है. ऐसा हुआ कई जगह पर स्कूल की बिल्डिंग में भी पानी घुस गया होगा.’
खतरनाक कमरों को करें सील
मदन दिलावर ने शिक्षकों से कहा, ‘जो कमरा आपको जर्जर लगता है, ऐसा लगता है इसमें नुकसान हो सकता है, उसको तुरंत प्रभाव से सील कर दें. यानी लाल क्रॉस लगा दें, ताला लगा दें. उसमें बच्चों को नहीं बिठाए ना ही हमारे विद्यालय परिवार का कोई भी व्यक्ति इसमें बैठे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जहां शिक्षकों को लगता है कि पूरा स्कूल जो छोटा स्कूल है, तो अनुमति लेकर छुट्टी कर सकते हैं. लेकिन सक्षम अधिकारी से फोन पर सूचित करके और अनुमति ले सकते हैं.’
सीएम ने दी है मरम्मत के लिए धनराशि
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता दी है. उन्होंने बताया कि मैं आपको जानकारी दे दूं. मुख्यमंत्री ने उदार हृदय से और विद्यालयों की मरम्मत के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई है. मैं समझता हूं आने वाले समय में अब कोई भी विद्यालय ऐसा नहीं रहेगा जो जर्जर है या मरम्मत मांगता है.’
सावधानी ही बचाव का रास्ता
शिक्षा मंत्री ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि चाहे छुट्टी हो या न हो, हर स्कूल प्रशासन को सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा कि ‘जहां छुट्टी नहीं की वहां भी हमको सावधानी बरतने की जरूरत है. जांच छुट्टी कर दी है. वहां भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि बिल्डिंग जब छुट्टी से जब जाएंगे तो पहले उसको पूरी तरह से देखें. तभी उस बिल्डिंग में बच्चों को प्रवेश कराएं अन्यथा प्रवेश ना कराएं.’
Rajasthan: ‘स्कूल भवन खतरे में तो तुरंत लगाओ ताला’, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए आदेश
1