राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से 7 बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुई, जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे. पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई. बच्चों को शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया. मनोहरथाना थाने के प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि मृतकों में से पांच की पहचान कुंदर, कान्हा, रैदास, अनुराधा और बादल भील के रूप में हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत गिरने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया. राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे चार बच्चों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित छात्रों और उनके परिवारों के साथ है.’ उन्होंने कहा, ‘‘घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्राधिकारी पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोकराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
घटना पर राहुल गांधी का बयानराजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मृत्यु और अनेकों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस के सभी साथियों से अपील है कि राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहायता प्रदान करें.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: झुग्गीवालों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी! लोगों से पूछा- कितने एकड़ में चला बुलडोजर
Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे में मासूमों की मौत से देश स्तब्ध! PM मोदी, राहुल गांधी समेत राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक
1
previous post