Rajiv Gandhi Jayanti: राजीव गांधी को पीएम मोदी ने किया याद, जानें जयंती पर क्या लिखा?

by Carbonmedia
()

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बुधवार (20 अगस्त) को जयंती है. इस मौके पर देशभर में श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सांसद प्रियंका गांधी, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा ने वीर भूमि पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने देश को तकनीकी क्रांति और आधुनिक भारत की नींव दी थी.
राजीव गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने IT और कंप्यूटिंग को भारत में बढ़ावा दिया है. राजीव गांधी को भारत में सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति का अगुवा माना जाता है. उन्होंने कंप्यूटर और माइक्रो-प्रोसेसर आधारित तकनीक को नीतिगत स्तर पर स्वीकृति दी. आयात-उन्मुख बाधाओं को कम किया और घरेलू निर्माण को प्रोत्साहित किया. विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा और डेटा प्रोसेसिंग पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि बाद में भारत आईटी सेवाओं का वैश्विक केंद्र बन पाया. आज बैंकिंग, बीमा, डाकघर और सरकारी दफ्तरों में डिजिटल सेवाओं का उपयोग उनकी नींव का ही नतीजा है.

On his birth anniversary today, my tributes to former Prime Minister Shri Rajiv Gandhi Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2025

टेलीकॉम क्रांति की आधारशिला1980 के दशक में जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, उस समय भारत में टेलीफोन एक सपना हुआ करता था. उन्होंने ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक टेलीफोन कनेक्टिविटी पहुंचाने की योजना बनाई. सी-डॉट (C-DOT) जैसे संस्थानों को प्रोत्साहन दिया, जिसने डिजिटल एक्सचेंज, इलेक्ट्रॉनिक स्विच और लंबी दूरी के नेटवर्क तैयार किए. उनकी दूरदर्शिता ने भारत में टेलीकॉम बूम (Telecom Boom) की नींव रखी. आज भारत में मोबाइल और इंटरनेट क्रांति का जो स्वरूप है, वह राजीव गांधी के शुरुआती निवेश और दृष्टिकोण का ही परिणाम है.
ये भी पढ़ें: 1.8 मैक की रफ्तार, 3000 किमी की रेंज, 6500 KG के हथियार ले जाने में सक्षम, जानें कितना पावरफुल है Tejas Mark 1A

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment