3
Rajkummar Rao ने Maalik के emotional climax को लेकर अपने दिल की बात share की. उन्होंने बताया कि ये scene उनके career के सबसे challenging और emotional scenes में से एक था.Scene shoot करते वक्त पूरी team एकदम silence में थी, क्योंकि हर किसी को उस emotion का feel हो रहा था.Rajkummar ने कहा कि उन्होंने अपने personal emotions को channelize करके इस scene को real बनाने की कोशिश की. Director के vision और script की detailing ने इस climax को और impactful बना दिया. उनका look, beard style और intense acting ने scene को और गहरा बना दिया। ये climax surely audience को अंदर तक छू जाता है. Rajkummar ने फिर prove कर दिया वो emotions के king हैं.