नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार देश भर में मनाया जाएगा. रक्षाबंधन को ध्यान में रखकर दूर दराज क्षेत्रों में बैठे भाइयों को राखी पहुंचाने के लिए डाकघरों में बहनों की लाइनें लगने लगी हैं. सीमित संसाधनों से उप डाकघरों में भी लंबी कतारें लग रही हैं. जोगेंद्रनगर के उप डाकघर में इस बार अतिरिक्त काउंटर नहीं होने से महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
प्रतिदिन 300 से 400 राखी
प्रतिदिन 300 से 400 राखी के पार्सल पहुंच रहे हैं जिन्हें देश के विभिन्न कोनों तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग की परेशानियां भी बढ़ गई है. डाकघरों में सीमित समय की अवधी के चलते महिलाओं की भीड़ सुबह नौ बजे ही उमड़नी शुरू हो रही है जबकि दोपहर बाद तक भी भीड़ के चलते कुछ बहनों को मायूस होकर भी लौटना पड़ रहा है.
रक्षाबंधन पर डाक विभाग के पुख्ता इंतजाम इस बार नहीं होने के कारण महिलाओं में रोष भी व्याप्त है.
17 शाखाओं का कामकाज भी प्रभावितउप डाकघर जोगेंद्रनगर में डाक सहायकों के पद खाली हो जाने से उपडाकघर के अधीन आने वाली 17 शाखाओं के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं. करीब 30 हजार उपभोक्ताओं से प्रतिदिन हो रहे 20 से 25 लाख का लेन देन भी डाक कर्मियों की कमी के चलते प्रभावित हो रहा है.
वार को उप डाकघर जोगेंद्रनगर में रजिस्ट्री करवाने पहुंचे अधिवक्ता रणजीत चौहान ने बताया कि सीमित काउंटरों के चलते उन्हें भी अपना काम करवाने के लिए कतारों में लगना पड़ा. रक्षाबंधन पर्व पर राखी की स्पीड पोस्ट करवाने पहुंची महिला बनिता, शर्मिला और गीताजंली ने बताया कि डाकघरों में भीड़ के चलते उन्हें भी काफी इंतजार करना पड़ा.
7 शाखाओं का कामकाज प्रभावित न हो इसलिए डाक कर्मी देर शाम तक अपनी सेवाओं का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल: भूमि बेदखली के खिलाफ हजारों किसानों ने घेरा सचिवालय, 13 अगस्त को खंड स्तर पर प्रदर्शन
Raksha Bandhan: डाकघरों में उमड़ी की भीड़, स्टाफ की कमी से राखियां भेजने में बहनों के छूट रहे पसीने
1