Raksha Bandhan 2025: DIY राखी आइडियाज, अपने हाथों से बनाएं भाई के लिए खास राखी

by Carbonmedia
()

रक्षाबंधन एक ऐसा प्यारा त्योहार है जो भाई और बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी अच्छी उम्र और हैप्पी लाइफ की कामना करती है, बदले में भाई अपनी बहन को प्यार से कोई गिफ्ट देता है और लाइफटाइम उसकी रक्षा करने का वादा करता है. इस साल राखी यानी रक्षाबंधन 2025 में 9 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी आप बाजार से राखी खरीद सकती हैं, लेकिन अगर आप कुछ नया और खास करना चाहती हैं, तो क्यों न इस बार अपने हाथों से अपने भाई के लिए खुद राखी बनाएं. घर पर बनी राखी में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि उसमें आपका प्यार और अपनापन भी देती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ आसान और सुंदर DIY राखी बनाने के आइडियाज, जिन्हें आप भी बिना ज्यादा मेहनत के बना सकती हैं.
आसान और सुंदर DIY राखी बनाने के आइडियाज
1. फोटो या नाम वाली राखी – रक्षाबंधन पर आप भाई की फोटो या नाम को कार्डबोर्ड पर चिपका कर और सजा कर एक पर्सनल टच वाली राखी बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए फोटो को काटकर कार्डबोर्ड पर चिपकाएं, ऊपर ट्रांसपेरेंट शीट लगाएं ताकि फोटो खराब न हो, फिर चारों तरफ सजावट करें और धागा जोड़ दें.
2. रिबन से फूल वाली राखी – लाल-पीले रिबन को गोल साइज में लपेटकर फूल बनाएं और अलावा जोड़कर बेहद अट्रैक्टिव राखी बनाएं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले रिबन को गोल-गोल घुमाकर फूल का साइज बनाएं, बीच में मोती या डिजाइनर चीजें लगा सकते हैं, फिर पीछे अलावा चिपकाएं.यह राखी देखने में सुंदर और पहनने में कंफर्टेबल होती है.
3. रुद्राक्ष से राखी बनाएं – रुद्राक्ष को शुभ और पवित्र माना जाता है. इससे बनी राखी बहुत पवित्र और खास लगती है. इस राखी को बनाने के लिए रुद्राक्ष और मोती को धागे में लगाए, फिर बीच में रुद्राक्ष रखें, दोनों ओर मोती लगाएं. अब इसके सिरों को गांठ लगाकर फिनिशिंग दें.
4. मोती और कुंदन वाली ट्रेडिशनल राखी – अगर आप कुछ ट्रेडिशनल बनाना चाहती हैं, तो मोती, कुंदन और रेशमी धागों से राखी बनाना एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे बनाने के ​लिए सबसे पहले धागों को सही लंबाई में काट लें, इन धागों को मोती या कुंदन में लगा लें.बीच में एक सुंदर डिजाइन बनाएं, जैसे फूल या गोल मोती, फिर इसके दोनों सिरों पर गांठ बांध लें. ऐसे आपकी राखी तैयार है.
5. इको-फ्रेंडली राखी – आजकल इको-फ्रेंडली चीजों का चलन है, ऐसे में आपकी राखी भी ऐसी ही हो सकती है जो नेचर को नुकसान न पहुंचाए. इस इको- फ्रेंडली राखी को बनाने के लिए पुराने कपड़ों से छोटे-छोटे गोल या फूल जैसे टुकड़े काट लें, इन पर बटन की सजावट करें, फिर पीछे से एक रिबन या जूट का धागा चिपका दें.
6. बच्चों के लिए कार्टून राखी – अगर आपका छोटा भाई या कजिन है, तो उसके लिए आप कार्टून कैरेक्टर वाली राखी बना सकती हैं. इसको बनाने के लिए फोम शीट से डोरेमोन, मोटू-पतलू या सुपरहीरो जैसी डिजाइन काटें फिर उन पर आंखें और डिजाइन बनाएं, अब पीछे धागा चिपकाएं. ऐसी राखी बच्चों को बहुत पसंद आएगी.
यह भी पढ़े :  इस रक्षाबंधन बहन को दें स्मार्ट गैजेट्स का तोहफा, जो हमेशा के लिए बन जाए यादगार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment