Ramayana में रणबीर कपूर को मिलेगी 150% तो साई पल्लवी को 200% ज्यादा फीस!

by Carbonmedia
()

Ramayana Starcast Fees: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक 3 जुलाई को दिखाई गई और इसके बाद से ही लोगों में इसे लेकर ऐसा बज बन चुका है कि हर फिल्म प्रेमी इसका इंतजार करने लगा है.
फिल्म में रावण के किरदार में यश, भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और मां सीता के रोल में साई पल्लवी दिखने वाली हैं. इनकी छोटी सी झलक भर देखकर अभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो करने वाली है जो आज तक कोई इंडियन फिल्म नहीं कर पाई.
फिल्म की पहली झलक ही सुर्खियों में नहीं है, बल्कि इस फिल्म में काम करने वाले लीड कैरेक्टर को कितनी फीस मिल रही है, ये भी चर्चा का विषय बन चुका है. फिल्म में दो बड़े एक्टर्स रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फीस सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में इन दोनों को कितनी फीस मिलने वाली है.
‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर को मिलेगी इतनी फीससियासत डॉट कॉम के मुताबिक, दो पार्ट में रिलीज होने वाली इस फिल्म के हर पार्ट के लिए रणबीर कपूर को 75 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यानी ‘रामायण’ के दोनों पार्ट से रणबीर कपूर के हाथ में टोटल 150 करोड़ रुपये आएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, रणबीर इसके पहले हर फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये चार्ज करते थे यानी उनकी फीस में करीब 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
‘रामायण’ के लिए साई पल्लवी को मिलेगी कितनी फीससाई पल्लवी फिल्म में मां सीता के किरदार में दिखेंगी तो जाहिर है कि उनका रोल दोनों फिल्मों में होने वाला है. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, साई को हर पार्ट के लिए 6 करोड़ दिए जाएंगे यानी उनको दोनों फिल्मों की मिलाकर 12 करोड़ फीस मिलेगी. बता दें इसके पहले साई अपनी हर फिल्म के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2.5 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं यानी अब साई को 200 प्रतिशत ज्यादा फीस मिलेगी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

सबसे महंगी फिल्म होगी ‘रामायण’मेन्सएक्सपी के मुताबिक, फिल्म के पहला पार्ट का बजट करीब 900 करोड़ रुपये है. तो वहीं दूसरी फिल्म का करीब 700 करोड़. अगर इन दोनों को जोड़ें तो ये 1600 करोड़ पहुंचता है और इस तरह से ये फिल्म इंडिया में बनी अभी तक की किसी भी फिल्म से ज्यादा महंगी फिल्म होने वाली है.
कब रिलीज होगी ‘रामायण’फिल्म का पहला पार्ट दीवाली 2026 में रिलीज किया जाएगा, तो वहीं दूसरा पार्ट इसके एक साल बाद 2027 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म ने इन तीनों के अलावा हनुमान का किरदार निभाते सनी देओल भी दिखेंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment