Ramnagar News: उत्तराखंड पर्यटन पर बारिश का इफेक्ट, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में डे सफारी पर अस्थायी रोक

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश अब न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि पर्यटन गतिविधियों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में, नैनीताल के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रशासन ने एहतियातन डे सफारी पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने जानकारी दी कि इस समय रिजर्व के गर्जिया, ढेला और झिरना पर्यटन जोनों में डे सफारी संचालित की जा रही थी, जहां पर्यटक सुबह और शाम की शिफ्ट में जंगल सफारी का रोमांच ले रहे थे. लेकिन खराब मौसम, लगातार हो रही वर्षा और जिला प्रशासन द्वारा जारी मौसम अलर्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बारिश के चलते सुबह की शिफ्ट सफारी निलंबित
निदेशक बडोला ने बताया कि बुधवार को भी बारिश के चलते सुबह की शिफ्ट की सफारी रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम की स्थिति बेहद अस्थिर और अनिश्चित बनी हुई है. ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं होगा. जब तक मौसम में सुधार नहीं होता और हालात सामान्य नहीं होते, तब तक सफारी संचालन स्थगित रहेगा.
हर साल हजारों पर्यटक आते हैं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है. बाघ, हाथी, गुलदार जैसे दुर्लभ वन्यजीवों को देखने के लिए लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं. लेकिन मानसून के मौसम में जंगल की पगडंडियां फिसलन भरी हो जाती हैं, और कई नदी-नाले अचानक उफान पर आ जाते हैं. ऐसे में सफारी वाहनों और पर्यटकों दोनों के लिए खतरा बढ़ जाता है.
लोगों की आजीविका पर पड़ा खराब मौसम का असर
इस अस्थायी बंदी से पर्यटन से जुड़े कई लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है. गाइड, जीप संचालक, होटल व रिसॉर्ट व्यवसायी इस समय आय से वंचित हो जाते हैं. हालांकि स्थानीय लोग और पर्यटन व्यवसायी भी इस निर्णय का समर्थन कर रहे हैं और मानते हैं कि *जान-माल की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं. पार्क प्रशासन मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है. जैसे ही स्थिति में सुधार आता है और खतरा कम होता है, सफारी संचालन दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment