हाल ही में हमारे एक exclusive interview के दौरान हमारी बात हुई recently released web-series, Rana Naidu Season 2 के actor Himanshu Malhotra के साथ. बात-चीत के दौरान, actor ने show में Kriti Kharbanda के साथ काम करने के experience के बारे में बताया. उन्होंने हमे यह भी बताया की कैसे वे Rana Naidu के लिए जब test किए थे तो वे पहले ही take के बाद अपने role के लिए select हो गए थे. Himanshu ने Rana Daggubati को ‘down to earth’ कहा और उनसे उनकी पहली मुलाकात के बारे में एक heartfelt anecdote भी share की. इसके अलावा, उन्होंने Kesari Veer में अपने किरदार के बारे में भी reflect किया. इतना ही नहीं, actor ने हमसे यह भी share की, की कैसे उनका ‘cricketer बनने का ख्वाब’ छूटा. आखिर में Himanshu जो popular reality show Nach Baliye season 7 के भी winner रह चुके है, share किए की कैसे उस show के वजह से लोग उनकी real personality और dancing talent से वाकिफ हुए. बाकी details जानने के लिए पूरी video देखे और हमें comment करके अपना favorite part बताएं.
Rana Naidu S2 |Himanshu Malhotra Interview |Playing Kriti Kharbanda’s Hubby ,BTS With Rana Daggubati
5