Ranbir Kapoor Spotted in London: एक्टर रणबीर कपूर फिल्म रामायण को लेकर खबरों में हैं. इस फिल्म में वो राम के रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. इसी बीच रणबीर और आलिया वेकेशन के लिए निकल गए. वो लोग लंदन में वेकेशन मना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हैं. रणबीर और आलिया एक्ट्रेस नीतू कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लंदन गए. रणबीर और आलिया को लंदन की गलियों घूमते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत के उनके वीडियो वायरल हैं.
फैन से मिल रणबीर कपूर
Venu Rehaan नाम की रणबीर की एक फैन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इसमें वो रणबीर के साथ पोज देती दिख रही हैं. रणबीर डेनिम शर्ट और मैचिंग पैंट में देखा जा सकता है. वो बैग लिए और चश्मा लगाए दिखे. उन्होंने फैन के साथ पोज देते हुए स्माइल किया और हाथ भी मिलाया. फोटो शेयर करते हुए फैन ने लिखा- लंदन की गलियों में हम किससे मिले. रणबीर कपूर बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर हैं. वो बहुत कूल और दयालु हैं. क्या शानदार दिन था. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है इसमें रणबीर फैंस के साथ बातचीत करते दिखे.
View this post on Instagram
A post shared by Venu Rehaan (@venu_rehaan)
View this post on Instagram
A post shared by Venu Rehaan (@venu_rehaan)
वर्क फ्रंट पर रणबीर कपूर फिल्म रामायण में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही रैपअप हुई है. इस फिल्म को लेकर बहुत बज है. फिल्म बड़े बजट पर बन रही है. इसमें रणबीर कपूर राम के रोल में हैं. वहीं सई पल्लवी सीता के किरदार में हैं. फिल्म अमिताभ बच्चन, रवि दुबे, सनी देओल जैसे स्टार्स भी दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar and Twinkle Khanna Picnic: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पिकनिक, झील किनारे बच्चों संग ऐसे किया एंजॉय