इस video में Amazon Prime पर release हुई एक नई series “Rangeen” की बात की गयी है. ये एक bold और refreshing series है जो betrayal, revenge और self-discovery जैसे themes को एक unique angle से दिखती है. ये कहानी एक simple और सीधे आदमी की है जिसे Gigolo बनना है. Gigolo यानि male prostitute, जीने औरतें बुलाती हैं, पैसे देती हैं और जो चाहे वो करवाती हैं.इस series के 8 episodes हैं, और इसमें Vineet Kumar Singh Gigolo बने है, यानि humare Chaava वाले कवी कलश. इन्होने कई कमल film और series में काम किया है और इस series में उनकी Gigolo बनने की journey भी बड़ी कमाल की है. Vineet का performance honest और relatable है, और उसका transformation दिल को छू जाता है.”Taaruk Raina, Rajshri Deshpande, Sheeba Chadha” जैसे कमाल कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है, कुल-मिला कर ये एक बहुत entertaining series है. अगर आपको edgy, emotional और थोड़ा हटके content पसंद है, तो आपके लिए “Rangeen” must-watch series है! “Rageen” को 5 में से 3.5 star
Rangeen Review: Viineet Kumar Singh ने दिल जीत लिया, Chhaava के Kavi Kalash की शानदार Performance
1