RCB के पूर्व खिलाड़ी ने एडल्ट साइट पर करवाया रजिस्ट्रेशन, पूरी दुनिया हैरान; कहा- मैं यहां पॉर्न…

by Carbonmedia
()

क्रिकेटरों और एडल्ट इंडस्ट्री का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. इसी बीच RCB के स्टार प्लेयर रह चुके टायमल मिल्स ने एडल्ट साइट ‘Only Fans’ पर अकाउंट लॉन्च करके दुनिया को हैरान कर डाला है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं. इस विषय पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल देर नहीं लगाई. मिल्स ने कहा कि वो यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उनके अकाउंट पर सिर्फ क्रिकेट संबंधित कंटेन्ट शेयर किया जाएगा.
द एथलेटिक से बात करते हुए टायमल मिल्स ने कहा, “मैं एक हजार पर्सेंट स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अकाउंट पर कोई ग्लैमर शॉट्स शेयर नहीं किए जाएंगे. यहां सिर्फ क्रिकेट और लाइफस्टाइल संबंधित कंटेन्ट शेयर किया जाएगा. यह एक अज्ञात क्षेत्र हो सकता है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.”
मैं जानता हूं इसे पॉर्न…
टायमल मिल्स ने आगे यह भी कहा कि, “यह कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि ओनली फैंस को पॉर्न के लिए जाना जाता है. लेकिन मैं यहां उससे संबंधित कुछ नहीं करने वाला हूं.” मिल्स के लिए लोकप्रिय होना डिजिटल/टीवी स्क्रीन पर आना कोई नई बात नहीं है. वो खेल पत्रकारिता के छात्र रहे हैं, BBC, स्काई स्पोर्ट और टॉक स्पोर्ट जैसी बड़ी मीडिया एजेंसियों के लिए काम कर चुके हैं. वो अपना न्यूज पेपर कॉलम भी लिखते हैं, जिससे होने वाली कमाई को वो अपने साथी रहे मैट होब्डेन की याद में दान कर देते हैं.
टायमल मिल्स कहते हैं कि Only Fans के माध्यम से वो सीधे अपने फैंस के साथ कनेक्शन स्थापित कर पाएंगे. उन्होंने कहा, “मैचों से पहले और उनके बाद खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं, लेकिन उसे बदल कर और बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है. मैं इस प्लैटफॉर्म को ऐसे जरिए के रूप में इस्तेमाल कर सकता हूं, जहां मैं एक क्रिकेटर के जीवन से जुड़े अच्छे और बुरे पहलुओं से लोगों को अवगत करवा पाऊंगा.”
सब्स्क्रिप्शन प्राइस को लेकर मिल्स ने कहा कि सबस्क्राइब एकदम फ्री में कर सकेंगे, लेकिन उसके बाद लोगों को कंटेन्ट देखने के लिए कुछ फीस देनी होगी.
यह भी पढ़ें:
2025 एशिया कप के लिए अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम का हुआ एलान, यह हिंदू क्रिकेटर बना कप्तान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment