RCB Owner Net Worth: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार IPL का खिताब जीत लिया है. बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती है. विराट कोहली का भी सपना पूरा हो गया है, जो इस ऐतिहासिक जीत पर भावुक हो गए थे. विराट, रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड समेत कई खिलाड़ियों ने बेंगलुरु को चैंपियज बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत की नींव ऑक्शन टेबल पर रखी गई थी. यहां जानिए कि आखिर RCB टीम का मालिक कौन है और उसका नेट वर्थ कितना है?
कौन है RCB का मालिक?
RCB का मालिकाना हक पहले विजय मालया के पास था, जो उस समय किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेस स्पीरिट्स कंपनी के चेयरमैन रहे थे, लेकिन बहुत ज्यादा कर्जे के चलते विजय मालया को बेंगलुरु फ्रैंचाइजी का मालिकाना हक छोड़ना पड़ा था. अब आरसीबी टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पीरिट्स कंपनी के पास है. यूनाइटेड स्पीरिट्स एक भारतीय बेवरेज कंपनी है जो एल्कोहॉल का उत्पादन भी करती है.
RCB के मालिक का नेटवर्थ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मालिक यूनाइटेड स्पीरिट्स कंपनी का 2025 में नेटवर्थ करीब 11.95 बिलियन यूएस डॉलर आंका गया है. भारतीय मुद्रा में इस कंपनी का नेटवर्थ 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है. खबरों की मानें तो 2025 के पहले क्वार्टर में यूनाइटेड स्पीरिट्स का मुनाफा 74.69 प्रतिशत तक बढ़ गया था.
IPL 2025 के फाइनल में क्या हुआ
आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई थी. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 190 रनों का स्कोर खड़ा किया था. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 43 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जरूरत के समय बड़ी पार्टनरशिप लगाने में नाकाम रहे और अंत में पंजाब 6 रन से खिताबी भिड़ंत हार गई.
यह भी पढ़ें: