RCB को खरीदेंगे कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार? जवाब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस को लगेगा बुरा

by Carbonmedia
()

Karnataka Deputy CM DK Shivkumar On Rumours Of Buying Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार खरीदने वाले हैं. ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर फैल रही थी. अब खुद शिवकुमार ने इन अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने जो कहा है, उससे आरसीबी के फैंस को काफी बुरा लग सकता है.
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीता था. इसके बाद अगले दिन बेंगलुरु में विक्ट्री परेड और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने के लिए एक खास इवेंट रखा गया था. लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. जिस वजह से 11 मासूम लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से काफी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच आरसीबी के बिकने की अफवाह फैली है.
मैं कोई पागल आदमी नहीं, मुझे आरसीबी की क्या जरूरत- शिवकुमार
शिवकुमार ने आरसीबी को खरीदने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, “मैं कोई पागल आदमी नहीं. मैं तो बस अपने जवानी के दिनों से ही कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का सदस्य हूं, और कुछ नहीं. मेरे पास समय नहीं है, हालांकि मुझे मैनेजमेंट का हिस्सा बनने के कई प्रस्ताव मिले थे… मुझे आरसीबी की क्या जरूरत है? मैं तो रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं हूं.”
18 साल में पहली बार RCB ने जीता है आईपीएल का खिताब
आरसीबी ने 18 साल में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. खिताबी मुकाबले में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से हुआ था. दोनों ही टीमों को 17 साल से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार था. यह तय था कि किसी एक टीम का 17 साल का सपना पूरा होने वाला था. ऐसे में आरसीबी ने बाजी मार ली. आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंजाब सिर्फ 184 रन ही बना पाई थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment