Britain Former PM Rishi Sunak In IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के फाइनल मुकाबले में कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला देखने भारत आए हैं. उनके साथ में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने पहुंची हैं. पूर्व पीएम ने ऋषि सुनक ने अपनी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर अहमदाबाद में स्टेडियम से फोटो भी शेयर किया है.
Let’s go @RCBTweets
pic.twitter.com/iIIW7GFfKH
— Rishi Sunak (@RishiSunak) June 3, 2025
आईपीएल फाइनल में बॉलीवुड सितारे शामिल
आईपीएल के फाइनल मैच में बॉलीवुड सितारे भी नजर आ रहे हैं. इस मैच को देखने विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंची है. अनुष्का, विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए अक्सर ही मैदान में नजर आती हैं. वहीं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में हैं. प्रीति जिंटा, पंजाब के सभी मैचों में टीम के साथ खड़ी नजर आई हैं.
यह भी पढ़ें