RCB पर एक्शन? अब मनमानी नहीं कर पाएंगी टीमें! IPL ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न को लेकर BCCI बना रही नियम

by Carbonmedia
()

BCCI Rule on IPL Victory Celebration: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता. यह टीम की पहली आईपीएल ट्रॉफी थी. ऐसे में अगले दिन खिताबी जीत का जश्न मनाने आरसीबी की टीम बेंगलुरु पहुंची. बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. अब इस हादसे से सबक लेते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आईपीएल में जीत का जश्न मनाने को लेकर नियम बनाने में विचार कर रही है. 
आईपीएल में जीत के जश्न को लेकर नए मानक बनाना बीसीसीआई की 28वीं शीर्ष परिषद बैठक का मुख्य मुद्दा होगा. यह मीटिंग शनिवार को होनी है. एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, “बैठक के दौरान आईपीएल जीत के जश्न के लिए नियम बनाने की जरूरत पर चर्चा की जाएगी.” बीसीसीआई की इस मीटिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के वेन्यू पर भी चर्चा की जाएगी. 
बता दें कि 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों फैंस इकट्ठा हो गए थे. बीसीसीआई ने माना था कि यह जश्न और बेहतर तरीके से किया जा सकता था. अब बीसीसीआई की मीटिंग में इस पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. ऐसे में ऐसा भी हो सकता है कि आरसीबी पर एक्शन लिया जाए. वैसे, इसकी उम्मीद काफी कम है. 
बीसीसीआई की एपिक्स काउंसिल की मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज किन वेन्यू पर कराए जाएं, इसे लेकर भी फैसला लिया जाएगा. साथ ही खिलाड़ियों की उम्र की जांच को लेकर भी नए मानक बनाने पर चर्चा होगी.
गौरतलब है कि टीमें आईपीएल का खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ रोड शो करते हैं, और होम शहर में जश्न मनाते हैं. हालांकि, आरसीबी को पुलिस ने रोड शो की अनुमति नहीं दी थी. टीम पहले मुख्यमंत्री से मिलने विधानसभा गई थी और फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम गई थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment