RCB पर लगाए थे 6.41 करोड़, इस शख्स ने जीत लिया सट्टा; पिछले साल फाइनल में KKR पर भी खेला था दांव

by Carbonmedia
()

IPL 2025 Winner: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रन बनाए, इसमें विराट कोहली ने सबसे अधिक 43 रनों की पारी खेली. इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने किफायती स्पेल डालकर पंजाब पर दबाव बनाया. पंजाब टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई, और इससे एक रैपर को उतने करोड़ रुपये का फायदा हुआ जितना पैसा पंजाब को रनर-अप बनने पर मिला. 


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में हॉलीवुड के पॉपुलर रैपर ड्रेक (Rapper Drake) ने आरसीबी की जीत पर सट्टा लगाया था. उन्हें उम्मीद थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीतेगी, इसलिए उन्होंने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली इस टीम पर 750,000 डॉलर (6 करोड़ 43 लाख रुपये) का सट्टा लगाया.


RCB पर लगाया सट्टा, हुआ 11 करोड़ का फायदा


ड्रेक ने सट्टा लगाने की बात खुद सोशल मीडिया पर बताई थी, उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. ये फाइनल से पहले ही वायरल हो गया था क्योंकि उन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत पर भी सट्टा लगाया था. तब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था. तब भी ड्रेक वो सट्टा जीते थे और इस बार भी.


ड्रेक ने आरसीबी की जीत पर 6 करोड़ 43 लाख रुपये का सट्टा खेला था. आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी जीती और ड्रेक भी इस दांव को जीत गए. उन्हें करीब 11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.



Drake bets on RCB 😭 pic.twitter.com/1abOBnWtWf


— Kevin (@imkevin149) June 2, 2025




क्रुणाल पांड्या बने फाइनल के हीरो


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था, इस ग्राउंड पर क्वालीफ़ायर-2 में पंजाब किंग्स ने 204 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. लेकिन फाइनल में आरसीबी के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने महत्वपूर्ण रोल निभाया, उन्होंने पंजाब के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए जिससे उन पर लगातार दबाव बनता चला गया. क्रुणाल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 17 रन दिए और प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस के रूप में 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment