RCB Owner: विज्या माल्या के बाद अब कौन है RCB टीम का मालिक? 99% लोगों को नहीं होगा पता; यहां मिलेगा जवाब

by Carbonmedia
()

IPL 2025: आईपीएल शुरू होने के 18 साल बाद विराट कोहली और आरसीबी टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ. मंगलवार, 3 जून को खेले गए फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया. पंजाब टीम की सह-मालकिन प्रीती जिंटा का दिल एक बार फिर टूट गया. लोग इस दौरान आरसीबी टीम के मालिक को सर्च करने में लगे थे. लोगों को विजय माल्या याद आ रहे थे, जिनके पास शुरूआती सीजनों में टीम का मालिकाना हक था. लेकिन अब वो इसे खो चुके हैं. तो अभी आरसीबी टीम का मालिक कौन है? या किस कंपनी के पास इसका हक है? चलिए जानते हैं.


आईपीएल 2025 में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, हर टीम के मालिक अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहते हैं. अधिकतर को लोग जानते हैं, या वो पहले से ही मशहूर हैं. लेकिन 99 पर्सेंट लोगों को ये नहीं पता होगा कि आईपीएल 2025 की विजेता टीम का मालिक कौन है? इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक किस कंपनी के पास है?


कौन है RCB टीम का मालिक?


आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मालिकाना हक यूनाइडेट स्प्रिट्स लिमिटेड कंपनी के पास है. ये एक भारतीय मादक पेय कंपनी है. इसका मुख्यालय कर्नाटक के बैंगलोर में यूबी टॉवर में है. ये अपने उत्पादों को 37 से अधिक देशों में निर्यात करती है.


क्या विजय माल्या हैं यूनाइडेट स्प्रिट्स लिमिटेड के मालिक?


नहीं, इस कंपनी के मालिक विजय माल्या नहीं है. यूनाइडेट स्प्रिट्स लिमिटेड के चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा हैं. महेंद्र कुमार ही फिलहाल आरसीबी के मालिक हैं. आरसीबी की कुल नेटवर्थ इसी कंपनी के खाते में जाती है.


कंपनी के विकिपीडिया पेज के अनुसार यूनाइटेड स्पिरिट्स की अभी नेट इनकम 1,582 करोड़ है. टोटल एसेट्स की कीमत 13,248 करोड़ रुपये है. 



Mr Nags gets a little emotional, but carries his humour along, as he gatecrashes into the field of play, after last night’s incredible win. 😂#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RCBvPBKS pic.twitter.com/jNYzeOPzlg


— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 4, 2025


IPL फाइनल में क्रुणाल पांड्या रहे RCB की जीत के हीरो


आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य मिला था, जो बहुत मुश्किल नहीं था क्योंकि इसी ग्राउंड पर पंजाब ने 2 दिन पहले 204 का लक्ष्य हासिल किया था. फाइनल में आरसीबी के  गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने शुरुआत में किफायती स्पेल खत्म कर पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया था. क्रुणाल ने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए थे और 2 बड़े विकेट (प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस) चटकाए थे. उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment