RCB vs PBKS: कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? AI और डीपसीक की ‘भविष्‍यवाणी’ सुन हैरान रह जाएंगे आप

by Carbonmedia
()

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अब बस कुछ ही कदम दूर है और क्रिकेट फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. मैदान में भिड़ेंगी दो जबरदस्त टीमें, रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS). सोशल मीडिया पर फैंस की बहस जोरों पर है कोई कोहली की कप्तानी का दीवाना है तो कोई पंजाब के धुआंधार बल्लेबाजों पर फिदा है. इसी बीच, हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से जानने की कोशिश की कि किस टीम के पास ट्रॉफी जीतने के ज्यादा चांस हैं.


क्या कहा चैटजीपीटी ने


ओपनएआई के चैटजीपीटी से जब पूछा गया कि IPL 2025 का फाइनल कौन जीत सकता है, तो उसका जवाब काफी संतुलित था. चैटजीपीटी के मुताबिक, अगर हाल के प्रदर्शन और टीम संयोजन को देखा जाए तो RCB को मामूली बढ़त मिलती है. खासकर क्वालिफायर मुकाबले में RCB ने पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर समेटकर 10 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया था. इससे टीम का मनोबल ऊंचा है.


इसके अलावा विराट कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और जोश हेजलवुड की वापसी ने गेंदबाजी लाइनअप को मजबूत किया है. लेकिन AI ने यह भी जोड़ा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. अगर पंजाब के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलते हैं और शुरुआती विकेट झटक लेते हैं, तो मैच का रुख पलट सकता है.


डीपसीक की चूक, सवाल समझने में गड़बड़


जहां चैटजीपीटी ने फाइनलिस्ट टीमों को ध्यान में रखते हुए स्पष्ट विश्लेषण किया, वहीं चीन के AI टूल ‘डीपसीक’ का जवाब कुछ उलझा हुआ नजर आया. डीपसीक ने उन टीमों का नाम ले लिया जो फाइनल तक पहुंची ही नहीं जैसे KKR, RR और SRH. उसका ध्यान मैच की मौजूदा स्थिति पर कम और इतिहास या पुराने आंकड़ों पर ज्यादा था, जिससे जवाब सटीक नहीं रहा.


कौन है ज्यादा भरोसेमंद?


इस सवाल पर नजर डालें तो ओपनएआई का चैटजीपीटी ज्यादा सटीक और वर्तमान संदर्भ से जुड़ा जवाब देता नजर आया. डीपसीक जहां तकनीकी रूप से एडवांस बताया जाता है, वहीं उसकी कमजोरी यह दिखी कि वह सवाल को सही तरीके से समझ नहीं सका.


क्या RCB तोड़ेगी खिताबी सूखा?


AI टूल्स के अनुसार RCB इस बार ट्रॉफी की प्रबल दावेदार लग रही है, लेकिन क्रिकेट की पिच पर हर दिन नया इतिहास लिखा जाता है. पंजाब किंग्स के पास भी मैच विनर्स की कमी नहीं है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 की IPL ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment