RCB vs PBKS Final: फाइनल से पहले ही पंजाब को बड़ी राहत और RCB को बड़ा झटका! क्या ट्रॉफी का सपना रह जाएगा अधूरा?

by Carbonmedia
()

IPL 2025 Final RCB vs PBKS : आईपीएल 2025 का फाइनल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस का रोमांच चरम पर पहुंच गया है. फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक बड़ी चिंता की खबर सामने आई है. टीम के धाकड़ ओपनर फिल साल्ट अभ्यास सत्र में नजर नहीं आए, जिससे उनके फाइनल में न खेलने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. आपको बता दें कि क्वालिफायर-1 के मुकाबले में फिल साल्ट धमाकेदार अर्धशतक लगा चुके हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खिताबी मुकाबला मंगलवार यानी आज रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ है.


प्रैक्टिस सेशन में नदारद रहे साल्ट


सोमवार को आरसीबी की टीम ने फाइनल से पहले अहमदाबाद में आखिरी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया, लेकिन इस दौरान फिल साल्ट मैदान पर नहीं दिखे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, साल्ट अपनी पत्नी के पास इंग्लैंड लौट गए हैं, जो जल्द ही मां बनने वाली हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक आरसीबी या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि साल्ट फाइनल में खेलेंगे या नहीं.


RCB की रणनीति को लग सकता है झटका


फिल साल्ट ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैचों में 175.90 की स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं. इस पूरे सीजन उनका औसत 35.18 का रहा है. खास बात यह है कि फिल साल्ट, विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए टीम को कई बार विस्फोटक शुरुआत दिला चुके हैं. पंजाब के खिलाफ पहले क्वालिफायर में भी उन्होंने तेज़ तर्रार फिफ्टी जड़ी थी, जिससे आरसीबी को मजबूत स्थिति मिली थी और आरसीबी वो मुकाबला जीत गई थी.


कोच एंडी फ्लावर की रणनीति पर भी सवाल


आरसीबी के टीम मैनेजमेंट ने अभी इस विषय पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर भी अक्सर खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आखिरी वक्त तक रहस्य बनाए रखते हैं. वे विपक्षी टीम को भ्रम में रखने के लिए खिलाड़ी की स्थिति पब्लिक नहीं करते,ताकि विपक्षी टीम को किसी तरह का फायदा न मिल सके. ऐसे में फाइनल से पहले साल्ट की मौजूदगी पर सस्पेंस बना रहना भी इसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है.


विराट कोहली पर बढ़ेगा दबाव


विराट कोहली और फिल साल्ट आरसीबी के स्टार ओपनर हैं. इन दोनों ने ही हमेशा टीम को एक संतुलित और तेज शुरुआत दी है. ऐसे में अगर फिल साल्ट फाइनल मुकाबले से बाहर रहते हैं, तो जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर और ज्यादा बढ़ जाएगी. 


अब देखना होगा कि मंगलवार को टॉस के वक्त साल्ट प्लेइंग 11 में होते हैं या नहीं. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि टीम मैंनेजमेंट इस स्थित में किस खिलाड़ी को ओपनिंग स्लॉट में मौका देती है और क्या वह खिलाड़ी साल्ट की तरह प्रभावी शुरुआत दिलाने में सफल हो पाएगा. अगर नहीं, तो यह पंजाब के लिए एक राहत और आरसीबी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment