RCB vs PBKS Final: IPL 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने अपने उस दोस्त को झप्पी दी, जिन्होंने उनसे वादा किया था कि वो फाइनल में तब आएंगे जब आरसीबी वहां होगी.
हम बात कर रहे हैं एबी डिविलियर्स की, जिन्होंने आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कहा था कि अगर उनकी ये टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो वो 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर फाइनल देखंगे और अपनी टीम को चीयर करेंगे.
डिविलियर्स ने पूरा किया वादा, कोहली ने दी झप्पी
विराट कोहली मैच शुरू होने से पहले एबी डिविलियर्स से मिले, उन्होंने उन्हें गले लगाया और कुछ समय तक उनसे बात की. फिर जाते जाते उन्होंने एबी को आंख मारी. डिविलयर्स 11 आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेले, इस दौरान 2 बार आरसीबी (2011 और 2016) फाइनल में भी पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई.
Virat Kohli Huging Ab de villiers It’s an emotional moment Hope today rcb won 🏆 And tribute them and their fans 🙏 👑🔥 #ABdeVilliers #ViratKohli𓃵 #RCBvPBKS #IPLFinals pic.twitter.com/1XUp1JRyKw
— Om Jha (@OmJha866) June 3, 2025