Rekha Gupta Attack: सीएम रेखा गुप्ता पर हमले से पहले आरोपी ने की थी रेकी, जल्द जारी होगा मेडिकल बुलेटिन | 10 बड़ी बातें

by Carbonmedia
()

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) को उनके आवास पर हुए हमले के बाद जल्द ही मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. प्राथमिक जांच से पता चला है कि सीएम के सिर और कंधे में चोट आई है. वहीं दिल्ली बीजेपी ने थप्पड़ मारने के दावे को खारिज किया है. रेखा गुप्ता सरकार में वन एवं पर्यावरण और इंडस्ट्रीज मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आरोपी ने देर तक सीएम को गिराए रखा.
1. कब और कहां हुआ हमला?: रेखा गुप्ता पर बुधवार को सुबह करीब आठ बजे सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर आयोजित ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ.
2. कौन था हमलावर?: हमले के आरोपी 41 साल के राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सकरिया गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. 
3. कैसे हुआ हमला?: सुबह सात बजे रेखा गुप्ता ने ‘जन सुनवाई’ शुरू की. इसी दौरान हमलावर आरोपी ने पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज दिए और फिर उन पर हमला कर दिया. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘हम सभी बैठे थे. उस व्यक्ति की बारी आई, वह मुख्यमंत्री के साथ बैठा था, वह मुख्यमंत्री से बात कर रहा था और अचानक उसने उन पर हमला कर दिया. हमने एक तेज आवाज़ सुनी और पुलिस ने तुरंत उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.’’
4. कैसी है सीएम की स्थिति?: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस घटना से ‘‘घबराई हुई’’ हैं, लेकिन वह ठीक हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि हमलावर ने सीएम को पकड़ लिया था, गिरा दिया था, जिससे उन्हें चोट आई है, MLC (मेडिको-लीगल केस) हुई है.
5. पुलिस ने क्या कहा?: दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गृह मंत्रालय (एमएचए) को घटना की जानकारी दे दी गई है.
6. साजिश का आरोप: दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हमलावर सिर्फ हमले के इरादे से ही नहीं बल्कि मारने के इरादे से आया था. उसने सीएम के घर की भी रेकी की थी. हमलावर ने काफी देर तक सीएम को जमीन पर पकड़ कर रखा था.
7. केजरीवाल क्या बोले?: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमले की निंदा करते हुए कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा, ”दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों.”
8. कांग्रेस ने की निंदा: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद है. मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?
9. आरोपी की मां ने क्या कहा? दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया  की मां भानु बेन ने कहा कि मेरा बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था. इस वजह से वो दिल्ली गया था. उसका किसी भी राजनीतिक दल से मेरे बेटे का कोई रिश्ता नहीं है.
10. अब तक की जांच में क्या पता चला?: रेखा गुप्ता हर महीने की पहली और तीसरी बुधवार को सुबह आठ बजे से जन सुनवाई करती हैं. आरोपी ने सीएम के सरकारी बंगले और निजी घर की रेकी की थी. दो दिनों से वो दिल्ली में था और एक रात सिविल लाइंस में बिताई. प्राथमिक जांच में पता चला कि उसने जनता सुनवाई की पूरी वीडियो देखी थी. प्रक्रिया के तहत जनसुनवाई के लिए जब सीएम के पास कोई जाता है तो उसकी तलाशी होती है. रजिस्टर में नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट होता है. लेकिन, सीएम जनता से मिलने के लिए अपने बीच में कोई भी सुरक्षा नहीं रखती हैं. वह सीधे जनता से बात करती हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment