Religious Conversion Racket: धर्मांतरण का सीक्रेट कोड..Changur Baba ऐसे महिलओं को बनाता था निशाना!

by Carbonmedia
()

ए टी एस और ईडी को चांगुर बाबा के खिलाफ जानकारी मिली है. ए टी एस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. सबसे बड़ा खुलासा यह है कि चांगुर बाबा का पूरा गैंग धर्मांतरण के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था. ‘प्रोजेक्ट’ का मतलब लड़कियां था, ‘मिट्टी पलटना’ का मतलब धर्मांतरण कराना था, ‘काजल करना’ का मतलब मानसिक रूप से प्रभावित करना था और ‘दर्शन’ का मतलब धर्मांतरण के लिए आने वालों को चांगुर से मिलवाना था. धर्मांतरण के लिए बाबा चांगुर बेहतर जीवन, आर्थिक लालच, विदेश में नौकरी का झांसा और पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप का लालच देता था. ए टी एस इस पूरे मामले की लगातार जांच कर रही है. पूछताछ में चांगुर बाबा के नेटवर्क को लेकर भी खुलासे हुए हैं. चांगुर बाबा ईसाई मिशनरियों के संपर्क में था. धर्मांतरण गैंग नेपाल से सटे सात संवेदनशील जिलों में सक्रिय था. मिशनरी के लोगों को पैसे देकर बाबा चांगुर का गैंग जानकारी लेता था. चिन्हित परिवारों को आर्थिक मदद का लालच दिया जाता था. नीतू का पति प्रशासन और पुलिस को मैनेज करने का काम करता था. चांगुर बाबा के नौकर संचित ने बताया कि बाबा ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए ₹5,00,000 नगद, एक मकान और एक मोटरसाइकिल देने का वादा किया था. संचित ने लालच ठुकरा दिया तो बाबा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. संचित ने कहा, ‘अगर नहीं करोगे इतना इतना पैसा तुम्हारे पास हम खर्चा किया है तो तुमको गोली से मार दिया जाएगा.’ यह पूरा नेटवर्क लोगों को बहलाने-फुसलाने और लालच देने का काम कर रहा था

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment