Rinku Singh Net Worth: भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह ने 8 जून को प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. प्रिया, समाजवादी पार्टी से सांसद हैं और उनकी रिंकू से सगाई लखनऊ स्थित सेंट्रम 5-स्टार होटल में हुई. अखिलेश यादव और जया बच्चन जैसे दिग्गज नेताओं के अलावा प्रवीण कुमार और पीयूष चावला जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने इस समारोह में शिरकत की है. रिंकू और प्रिया, अपने-अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं, इस बीच आइए जानते हैं कि उनमें कौन ज्यादा अमीर है?
रिंकू सिंह का नेट वर्थ
रिंकू सिंह ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 2018 से IPL में खेल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू का नेटवर्थ करीब 7-8 करोड़ रुपये के बीच है. रिंकू, BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड-सी में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है. वहीं आईपीएल 2025 से पूर्व KKR ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. रिंकू का अलीगढ़ में घर है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी गई है.
प्रिया सरोज का नेट वर्थ
प्रिया सरोज, समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं और तीन बार सांसद रह चुके हैं. 26 वर्षीय प्रिया 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मछ्लीशहर सीट से सांसद चुनकर आई हैं. चुनाव के समय प्रिया सरोज ने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था. उनके पास 11,25,719 रुपये की कुल संपत्ति है. उनके यूनियन बैंक में अकाउंट में 10 लाख रुपये से अधिक सेविंग्स है.
पिछले वर्ष चुनाव के समय उनके पास 5 ग्राम सोना है. प्रिया सरोज के नाम अभी कोई कार या कोई घर रजिस्टर नहीं है. इसलिए नेट वर्थ के मामले में रिंकू सिंह अपनी मंगेतर से काफी आगे हैं और उनसे अमीर हैं. बताते चलें कि 8 जून को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई है, वहीं 18 नवंबर को उनकी शादी की तारीख तय हुई है.
यह भी पढ़ें:
रिंकू सिंह की लव मैरिज है या अरेंज? सगाई पर जानें वो किस्सा, जो कोई नहीं जानता