राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 29वें स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस समारोह में लालू ने कहा कि आप लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे. उन्होंने अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को परिवार और पार्टी का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद दिया. समारोह में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने बिहार में एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला.
लालू यादव ने आगे कहा, “तेजस्वी यादव बहुत मेहनत कर रहे हैं. हम उनको रो बुलाकर पूछते है कि कहां-क्या क्या चल रहा है. बीजेपी साजिशें रच रही है. तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है. चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें.”
तेजस्वी का सरकार पर हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सवाल उठाया कि सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही क्यों होता है? यहां आईटी सेक्टर क्यों नहीं है? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए ने महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा, “ऐसा कोई दिन नहीं जब बिहार में हत्या, बलात्कार, डकैती या रंगदारी की घटनाएं न हों.” तेजस्वी ने हाल ही में पटना के उद्योगपति खेमका की हत्या का जिक्र करते हुए बिहार में बेलगाम अपराध पर चिंता जताई.राबड़ी देवी ने गिनाईं एनडीए की नाकामियां
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बिहार में बेरोजगारी कोई नई बात नहीं है. पिछले 20 सालों में एनडीए ने कुछ नहीं किया.” राबड़ी ने दावा किया कि आरजेडी शासनकाल में बिहार में कारखाने स्थापित किए गए, लेकिन एनडीए ने विकास के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे तेजस्वी के नेतृत्व में एकजुट होकर बिहार में बदलाव लाएं.
13वीं पार पार्टी अध्यक्ष चुने गए लालू यादव
लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. यह उनका 13वां कार्यकाल होगा, जो 2028 तक जारी रहेगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके नामांकन पर औपचारिक मुहर लगाई गई. लालू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी हमेशा गरीब, वंचित और शोषित वर्गों के लिए लड़ेगी. उन्होंने बिहार में सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई.
RJD की स्थापना दिवस पर लालू बोले, ‘तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है, चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता’
6