RJD Poster: बिहार में 70,000 करोड़ का ‘महाघोटाला’? RJD का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप, CAG रिपोर्ट पर हंगामा

by Carbonmedia
()

राजधानी पटना में आरजेडी ने रविवार को एक बार फिर पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. यह पोस्टर भ्रष्टाचार को लेकर है. दरअसल बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दौरान सीएजी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि 70000 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है,
जिसके बाद सवाल उठने लगा कि क्या बिहार में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. 
आरजेडी ने सराकर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद आरजेडी ने सराकर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पटना में पोस्टर लगा दिया है. इस पोस्टर में सृजन घोटाले का भी जिक्र किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि सृजन घोटाले के बाद अब महा घोटाला 70000 करोड़ रुपये का हुआ है. इस पोस्टर को राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 70000 रुपये का हिसाब नहीं मिलना महा घोटाला है, इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. 
 
इस पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार की जो कुल जीडीपी है, उसके 8.5% हिस्से का ये महाघोटाला है.  जिन विभागों से जुड़ी यह पूरी रकम है उसका भी जिक्र इस पोस्टर में किया गया है. पंचायती राज विभाग में 28 हजार 154 करोड़ तो शिक्षा विभाग में 12 हजार 623 करोड़ है.  वहीं पोस्टर में नगर विकास विभाग के 11 हज़ार 65 करोड़ तो ग्रामीण विकास विभाग के 7800 करोड़ कहां गए यह सवाल पूछे जा रहे हैं. कृषि विभाग के 2,107 करोड़ कहां है, यह पोस्ट में पूछा गया है. 
 
आरजेडी ने पोस्टर के माध्यम से बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि पूरी सरकार कर्ज पर चल रही है. पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार पर 12 से 34% कर्ज बढ़ा है. नीतीश सरकार कर्ज में तो है ही साथ ही साथ भ्रष्टाचार में भी लिप्त है. कैग की रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब राजद ने नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरना शुरू कर दिया है. 
आरजेडी के पोस्टर पर जेडीयू का पलटवार
आरजेडी के इस पोस्टर पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू नेता प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सृजन घोटाले की बात यह लोग कर रहे हैं. सृजन घोटाला जब हुआ उस समय मुख्यमंत्री रावड़ी देवी थी. मेरे पास इससे जुड़े कागजात भी हैं. भ्रष्टाचार मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को पहले ही तेजस्वी यादव ने राजनीतिक तौर पर नजरबंद कर दिया है. अब सृजन घोटाला का जिक्र कर क्या वी अपनी मां को भी नजरबंद करना चाहते हैं.  
 
नीरज कुमार का कहना है कि नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार हो ही नहीं सकता. जिस कैग रिपोर्ट की बात आरजेडी के लोग कर रहे हैं. उस कमिटी के अध्यक्ष तो नेता प्रतिपक्ष होते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव पर ही सवाल आरजेडी खड़े कर रहा है.
 
ये भी पढ़ें: Video: पकड़े जाने पर ट्रेन के गेट से लटका चोर, यात्रियों को दी पैर खींचने की धमकी, देखें वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment