हाल ही में Niyatii S Fatnani ने अपने latest interview में खुलकर बात की अपने TV से OTT तक के सफर के बारे में। उन्होंने बताया कैसे Rose Garden जैसे projects में उन्होंने bold और sexy scenes किए, जो उनके लिए एक नया experience था. TV shows में जहां एक certain limit होती है, वहीं OTT पर ज्यादा creative freedom मिलता है. Alta-Palti Ka Khel और दूसरे web series के ज़रिए उन्होंने नए genres explore किए. Niyatii ने कहा कि उनके लिए ये transition challenging भी था और rewarding भी. Acting career के इस नए phase में उन्होंने अपने comfort zone से बाहर निकल कर नए roles accept किए. उनका मानना है कि OTT ने actors को अपना talent दिखाने का एक बड़ा platform दिया है. ये interview उन सभी के लिए inspiring है जो TV से OTT की तरफ shift होने का सोच रहे हैं.
Rose Garden, Bold &Sexy Scenes,Shift From TV To OTT, Alta-Palti Ka Khel & More Ft. Niyatii S Fatnani
1