SAD-BJP में गठबंधन की अटकलें तेज, पीएम मोदी ने हरसिमरत कौर बादल को दी जन्मदिन की बधाई

by Carbonmedia
()

पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच गठबंधन को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बठिंडा से SAD की सांसद हरसिमरत कौर बादल को जन्मदिन की बधाई दी है. शुक्रवार (25 जुलाई) को हरसिमरत कौर बादल का जन्मदिन है. पीएम मोदी ने पत्र लिखकर हरसिमरत कौर बादल के दीर्घायु होने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.
पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने पत्र में लिखा, ”25 जुलाई को आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस खास मौकेर पर, आपके बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें.”

Amidst BJP and SAD alliance rumours, PM Narender Modi congratulated Harsimarat Kaur Badal on her birthday. pic.twitter.com/Bp9iSD5HF5
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2025

आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा हो- पीएम
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ”अमृत काल के इस युग में तेज गति से आगे बढ़ते हुए, हम एक विकसित, समृद्ध और समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं. मुझे भरोसा है कि आपके निरंतर प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे. आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा हो. आपको एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
अकाली और बीजेपी के बीच क्यों टूट गया था गठबंधन?

साल 2020 में शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन NDA से किनारा कर लिया था.
कृषि कानून के मसले पर अकाली और बीजेपी की राहें अलग हो गईं थी. 
अकाली दल ने तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र का विरोध किया था
बाद में केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. 

पंजाब में 2027 में विधानसभा के चुनाव
पंजाब में 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश की सियासी जमीन को मजबूत करने को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंजाब में बीजेपी और अकाली के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की थी. हालांकि बाद में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी सभी 117 सीटों पर अकेले मैदान में उतरेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment