सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) की रात एक व्यापारी को गोली मार दी. पीठ में दो गोली लगने से श्यामल यादव (उम्र 40 साल) घायल हो गए. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के घोसपुर और सैनी टोला के बीच की बताई जा रही है. आनन-फानन में उन्हें सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.
श्यामल यादव बालू-गिट्टी और छड़-सीमेंट का धंधा करते हैं. शुक्रवार की रात जब वे दुकान से घर लौट रहे थे तो रास्ते में सुनसान जगह पर उन पर हमला हो गया. वे सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी वार्ड नं-10 के रहने वाले हैं. श्यामल यादव ने बताया कि दुकान बढ़ाकर हर दिन की तरह वे लौट रहे थे. घोसपुर और सैनी टोला के बीच में दो आदमी खड़े थे. उन्हें वो पहचानते हैं. उन लोगों ने पूछा कि इतनी लेट से क्यों जा रहे हैं? जवाब देने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े तो पीछे से गोली मार दी गई.
जख्मी श्यामल यादव ने आगे कहा कि वो दोनों भी व्यवसायी ही हैं. दोनों पहले से व्यवसाय करते हैं. इन लोगों की भी दुकान है. श्यामल यादव ने कहा कि उन्होंने अभी छह महीने पहले ही दुकान खोली है. इन लोगों का ग्राहक कट गया था.
#WATCH सहरसा, बिहार: बिहार में व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते बालू-गिट्टी व्यापारियों पर गोलीबारी की गई है।SDPO मुकेश कुमार ने बताया, “श्यामल यादव को गोली लगने की सूचना हमें प्राप्त हुई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हम घटना की जांच कर रहे हैं। पीड़ित का… pic.twitter.com/dPmCRuS8DI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2025
संजय और अरुण यादव पर लगा आरोप
श्यामल यादव के दोस्त प्रदीप यादव ने बताया कि हम लोग बाइक से साथ ही आ रहे थे. रास्ते में संजय यादव ओर अरुण यादव ने गाड़ी रोकी. बात करने लगे. जैसे ही हम लोग आगे बढ़े कि इन लोगों ने गोली चला दी जो पीठ में लग गई.
इस मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया, “श्यामल यादव को गोली लगने की सूचना हमें प्राप्त हुई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हम घटना की जांच कर रहे हैं. पीड़ित का इलाज जारी है. इनके द्वारा 2 लोगों का नाम बताया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कामकाज को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. जांच के बाद मुख्य कारण स्पष्ट किया जाएगा.”