Saiyaara से घबराए 5 स्टार्स, बॉक्स ऑफिस पर डूब जाने के डर से लगाई ये तिगड़म

by Carbonmedia
()

म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 12 दिन बाद भी जमकर कमाई कर रही है. यहां तक कि नई रिलीज फिल्मों को थिएटर्स में स्क्रीन्स भी नहीं मिल रही है. डेब्यू एक्टर्स की फिल्म ‘सैयारा’ के क्रेज से बड़े बड़े एक्टर्स भी घबरा गए हैं, और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए अलग-अलग दांव खेल रहे हैं. 
‘सैयारा’ से बचने के लिए ‘धड़क 2’ ने चला दांव

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ भी रिलीज के लिए तैयार है.
फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और रिलीज से पहले ही मेकर्स ने कलेक्शन बढ़ाने की ट्रिक अपना ली है.
रिलीज से कई दिन पहले ही मेकर्स ने ‘धड़क 2’ के फर्स्ड डे शोज के टिकट्स पर 50 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है.
हालांकि फिल्म को सिर्फ 1000 स्क्रीन्स ही मिली हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

‘सैयारा’ के चलते घटी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीन्स!

अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी ‘सैयारा’ की आंधी में फंस गई है. फिल्म पहले 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी.
लेकिन ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर तहलका देख मेकर्स ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी और अब ये 1 एक अगस्त को रिलीज होगी.
मेकर्स फिल्म को 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज करना चाहते थे. हालांकि अब ये सिर्फ 2500 स्क्रीन्स पर ही रिलीज होगी.
इसके अलावा ‘धड़क 2’ की तरह ‘सन ऑफ सरदार 2’ के फर्स्ट डे शो के लिए टिकट्स पर भी 50 पर्सेंट का डिस्काउंट ऑफर दिया गया है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

‘परम सुंदरी’ की रिलीज डेट भी पोस्टपोन हुईसिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ भी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ और दूसरी फिल्मों की भीड़ देख मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है. अब ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment